झारखंड : फर्जी SDM बनकर बीडीओ को धमकाया..मांगे 3 लाख…थाना प्रभारी को भी हड़काया

झारखंड के पलामू जिले में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. पलामू जिला के लेस्लीगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक फोन कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को एसडीएम बताया और 3 लाख रुपये की मांग की.

मामला गुरुवार का है.

बताया जा रहा है कि गुरुवार को लेस्लीगंज ब्लॉक के बीडीओ को अनजान नंबर से फोन आया. उसने खुद को एसडीएम बताकर 3 लाख रुपये मांगे. केवल इतना ही नहीं! उस शख्स ने लेस्लीगंज थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता को भी फोन किया. यहां खुद को आरडीएम बताकर पुलिस अधीक्षक का नंबर मांगा.

जब पुलिस ने जांच की चौंकाने वाला सच सामने आया.

पुलिस की छानबीन में पता चला है कि युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ है. 15 दिन पहले अपनी पत्नी से झगड़ा करके घर से चला गया था.

छानबीन में क्या पता चला
लेस्लीगंज थाना प्रभारी को फोन करके इस शख्स ने पूछा कि मैं आरडीएम बोल रहा हूं. पूछने पर कि कौन आरडीएम तो फोन करने वाले ने कड़क लहजे में कहा कि आपको नहीं पता कि आरडीएम क्या होता है.

कॉल रिकॉर्डिंग पर है. एसपी का नंबर दीजिए. इतना कहकर फोन काट दिया.

लेस्लीगंज थाने की पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की. कॉल करने वाले का नंबर सर्विलांस पर डाला. पता चला कि वह युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ है. उसका पत्नी से झगड़ा हो गया था. 15 दिनों से घर नहीं गया.

सीएम हेमंत सोरेन की बड़ी घोषणा: अब 60 नही 50 साल की उम्र से मिलेगी पेंशन

Related Articles

close