JHARKHAND विधानसभा का मानसून सत्र के अंतिम दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नियमितिकरण और रोजगार पर देंगे जवाब या निलंबित विधायक का जारी रहेगा हंगामा…. देखें LIVE VIDEO

Ranchi। झारखण्ड विधानसभा के मानसून सत्र का आज अंतिम दिन अपराह्न सत्र चल रहा है। पूर्व में ही cm हेमंत सोरेन ने सदन में कहा था कि विपक्ष का जवाब वो सत्र के अंतिम दिन देंगे।, जबकि विपक्ष इससे संतुष्ट नहीं था।

हाल के दिनो मे हेमंत सोरेन के जवाब की मांग को लेकर बीजेपी विधायक सदन में ही धरना दिया था। रात में सदन में मौजूद बीजेपी विधायक को मार्शल ने देर रात सदन से बाहर कर दिया था। जिसके बाद स्पीकर ने 18 विधायक को सदन से निष्कासित कर दिया था।


यहां देखें LIVE VIDEO…..



बीबी ने पति के घर मरवाया छापा: "पति ने घर में छुपा रखे हैं 20 लाख ब्लैक मनी” अफसर की पत्नी की शिकायत पर पड़ा छापा, घर से मिले 19 लाख 95 हजार

Related Articles

close