Jharkhand Vacancy 2022 : फायर ब्रिगेड में होगी बंपर भर्तियां… इन पदों पर नियुक्ति के लिए जल्द निकलेगा विज्ञापन, दस्तावेज रखें तैयार

रांची। झारखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट में बंपर बहाली करने जा रही है। राज्य सरकार से मिली हरी झंडी के बाद अब विभागीय स्तर पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। माना जा रहा है कि 300 से ज्यादा पदों पर जल्द ही रिक्तियां निकाली जायेगी। विभागीय स्तर पर जो तैयार है, उसके मुताबिक 33 फायर स्टेशन आफिसर और 280 फायर फाइटर्स की वैकेंसी निकलेगी। फायर ब्रिगेड के अनुरोध पत्र को कार्मिक को भेजा गया है।

32 साल बाद फायर ब्रिगेड में फायर स्टेशन अफसर की भर्तियां होने वाली है। इससे पहले आखिरी बार 1989 में फायर स्टेशन अफसर की बहाली हुई थी। वहीं फायर फाइटर्स की बहाली पिछली दफा रघुबर दास के कार्यकाल में हुई थी, उस दौरान 68 फायर फाइटर्स की बहाली की गयी थी।

फायर ब्रिगेड में फायर फाइटर्स, फायर स्टेशन अफसर व डिविजनल फायर स्टेशन अफसर के पद पर ही भर्तियां होती है, बाकि पद पदोन्निति के पद हैं। सहायक डिविजनल स्टेशन फायर अफसर के 12 पद अभी खाली है। इसी प्रकार फायर स्टेशन अफसर 45 में से 33 पद खाली हैं। एडिश्नल स्टेट फायर अफसर के दो पद खाली है, डिविजनल फायर स्टेशन अफसर के सभी 6 पद खाली है।

कैबिनेट ब्रेकिंग: झारखंड कैबिनेट की बैठक आज शाम, दो दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों को रखा जायेगा कैबिनेट में, इन एजेंडों पर होगी चर्चा

Related Articles

close