झारखंड: वैट बढ़ा, प्रमोशन, स्वास्थ्य बीमा, कैबिनेट के सभी फैसले बस एक क्लिक में….शिक्षा विभाग, स्वासथ्य विभाग सहित पढ़िये सभी 14 फैसले

Jharkhand: VAT increased, promotion, health insurance, all cabinet decisions in just one click... Read all 14 decisions including education department, health department

Jharkhand Cabinet All Decisions: हेमंत कैबिनेट की बैठक में 14 प्रस्तावों पर मुहर लगी। कैबिनेट ने विमान ईंधन विमानन टरबाइन ईंधन (एटीएफ) पर वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) 8 प्रतिशत बढ़ा दिया है। सरकार ने विमान ईंधन पर वैट को 4 से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया था।

 

कैबिनेट की बैठक में खनन और औद्योगिक गतिविधियों के लिए हाई-स्पीड डीजल की थोक खरीद पर मूल्य वर्धित कर यानी वैट को 22 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत या 12.5 रुपए प्रति लीटर (जो भी अधिक हो) करने का फैसला लिया गया।

 

झारखंड में निवेशकों को आकर्षित करने और औद्योगिक निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठित एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल जल्द ही स्पेन और स्वीडन का दौरा करेगा। इस यात्रा से संबंधित खर्च को मंत्रिमंडल की मंजूरी मिल गयी है। आईये देखते हैं कैबिनेट से सभी 14 फैसले बस एक क्लिक में…

 

Related Articles