झारखंड VIDEO: 'साइकिल का पैसा मिला की नहीं..? जनता बोली- नहीं..नहीं.' भरी सभा में मुख्यमंत्री की हो गयी फजीहत, दूसरी बार फिर पूछा, इस बार तो….

गोड्डा। एक स्कूली बच्ची ने मुख्यमंत्री के सामने ही सरकार की पोल खोल दी। बच्ची से मुख्यमंत्री ने भरी मंच से पूछा, .. बेटी बताओ साइकिल का पैसा मिला…छात्रा जोर से चिल्लायी नहीं मिला.. नहीं….। सुनते ही मुख्यमंत्री हक्के-बक्के रह गये। अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का गोड्डा में आयोजित आपके द्वार कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बीजेपी ने भी इसे लेकर वीडियो को पोस्ट किया है।

बीजेपी ने हेमंत सोरेन का ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है. इसके साथ लिखा है, "झूठी सरकार के खोखले वादों की खुली पोल. झारखंड की बेटियों ने हेमंत सोरेन के सामने ही उनके झूठे वादे की खोली पोल." जो वीडियो को बीजेपी ने जारी किया है, उसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंच से पूछ रहे हैं बताओ बेटा साइकिल का पैसा मिला या नहीं मिला। बच्चियां बोलती हैं नहीं मिला। सीएम इसे अनसुना करते हुए दोबारा पूछते हैं बेटा जोर से बोलो पैसा मिला या नहीं मिला। इस बार भी बच्चियां जोर से चिल्लाती हैं नहीं मिला। इसके बाद सीएम मंच से ही तुरंत अधिकारियों से मुखातिब होकर सवाल पूछते हैं।

इस पर सीएम ने मंच पर पीछे खड़े अधिकारी से साइकिल का पैसा नहीं मिलने का कारण पूछा तो उन्हें बताया गया कि पैसा बच्चियों के खाते में भेजा जा रहा है। इसके तुरंत बाद सीएम बोले पैसा जा रहा है, आपको यहां नहीं मिलेगा पैसा आपके खाते में भेजा जा रहा है। मुख्यमंत्री यही नहीं रुके उन्होंने तुरंत दूसरा सवाल करते हुए सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ मिल रहा है कि नहीं? इस पर बच्चियों ने फिर नहीं कहकर जवाब दिया।

सीएम फिर अधिकारी से मुखातिब हुए अधिकारी से समझा फिर उन्होंने बच्चों को बताया कि सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना में जिन दो बच्चों को मिलना था मिल गया अब जो बचे हैं उनके लिए हमने नियम नहीं बनाया था। इस वीडियो को कई लोग भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।वीडियो गोड्डा में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के मौके का बताया जा रहा है। इस वीडियो को लेकर भाजपा हेमंत सोरेन पर हमलावर है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story