झारखंड VIDEO: मंत्री बने शिक्षक! सुनिये मैडम, 15 दिन प्रिंसिपल बच्चों को पूरा टेंस याद करा दे, नहीं तो प्रिंसिपल यहां से जायें, मंत्री ने बच्चों को पढ़ाया..

Jharkhand VIDEO: Minister becomes teacher! Listen madam, the principal should make the children remember the complete tense for 15 days, otherwise the principal should leave from here, the minister taught the children..

Minister Chamra Linda: मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद झारखंड के मंत्री इन दिनों खूब सक्रिय नजर आ रहे हैं। ना सिर्फ मंत्री विभागीय अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं, बल्कि लगातार निरीक्षण का भी दौर चल रहा है। विशुनपुर विधायक चमरा लिंडा मंत्री बनने के बाद लागातार जनता के बीच दौरा कर रहे हैं।

यहां देखें वीडियो 👇 👇 👇 

निरीक्षण के दौरान स्कूल पहुंचे चमरा लिंडा का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो स्कूली बच्चों को इंग्लिश का टेंस पढ़ा रहे हैं। ये वीडियो गुमला जिले के आदिवासी आवासीय विद्यालय, कनदा पाठ डुमरी का है जहां मंत्री चमरा लिंडा औचल निरीक्षण करने पहुंचे थे। मंत्री को शिक्षक की भूमिका में देख लोग खूब सराहना कर रहे हैं। वीडियो में मंत्री बच्चों को इंग्लिश में प्रजेंट, पास्ट और फ्यूचर टेंस पढ़ा रहे हैं और बच्चों को इंग्लिश की किताब भी बंटवा रहे हैं।

 

वो वीडियो में बोलते दिख रहे हैं सि टेन्स का उपयोग कहां? और कैसे किया जाना है, ये बहुत जरूरी है। इसलिए टेंस को काफी ध्यान से पढ़ना और याद रखना जरूरी है। यही वहीं वो 15 दिन का होमवर्क भी बच्चों दे रहे हैं।

 

वो कहते हैं कि पूरा किताब को 15 दिन के भीतर पूरा करना है। वो मंत्रालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग या फि मोबाइल के जरिये सभी छात्रों से एक-एक कर पूछेंगे। वो वीडियो में ये भी बताते हुए देखे जा रहे है कि इंग्लिश में अप्लीकेशन लिखने से लेकर सभी चीजों में टेंस की बहुत जरूरत होती है।

झारखंड: ...कहीं SSP, DSP सहित इन पुलिस अफसरों की बढ़ ना जाये मुश्किलें, कोर्ट में अब 19 दिसंबर को होनी है सुनवाई, जानें पूरा मामला

 

वो बच्चों के बीच किताब बंटवाते हैं और फिर महिला शिक्षिका को बुलाकर कहते हैं कि प्रिसिपल को बोल दीजियेगा, कि वो 15 दिन में इंग्लिश को पूरा करा लें, नहीं तो प्रिंसिपल यहां ये जायें। चमरा लिंडा ने कहा कि हमारी सरकार सबको समान और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध करने के प्रति दृढ़ संकल्प है! आज गुमला के चापटोली, बिशुनपुर स्थित टाना भगत आवासीय बालिका उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किया !

Related Articles

close