झारखंड मतगणना: सबसे पहले इस विधानसभा का आयेगा रिजल्ट, झारखंड में इन विधानसभा के रिजल्ट आयेंगे देर से…जानिये डिटेल
Jharkhand vote counting: Result of this assembly will come first, results of these assemblies in Jharkhand will come late... know the details
Jharkhand Vidhansabha Election Result 2024। …झारखंड के नेताओं के लिए आज की रात कयामत की रात होगी। कल झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024) का परिणाम आना है।
जाहिर है आज दोनों पार्टियों की आंखों से नींद गायब होगी। वैसे भी एग्जिट पोल इतना उलझा चुका है, कि पार्टियां कंफ्यूज है। ऐसे में कांटे के मुकाबले में आखिरी वक्त तक जश्न का इंतजार पार्टियों को करना होगा। चुनाव आयोग ने मतगणना की तैयारी पूरी कर ली है।
वोटों की गणना 23 नवंबर को सुबह आठ बजे से होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट से पड़े वोटों की गणना होगी। सुबह साढ़े आठ बजे से ईवीएम के मतों की गिनती शुरू की जाएगी। पहले राउंड की मतगणना का परिणाम सुबह साढ़े नौ बजे आना संभावित है। हालांकि सत्ता के रास्ते दोपहर 12 बजे के बाद दिखने लगेंगे। राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने एजेंट को मतगणना स्थल पर मुस्तैद रहने को कहा है।
झारखंड में सबसे पहले तोरपा (Torpa Assembly Seat Result 2024) का परिणाम आ जाएगा, क्योंकि यहां सबसे कम 13 राउंड में ही मतों की गणना होगी। सबसे अंत में धनवार, पोड़ेयाहाट, नाला, सिमरिया, बोकारो का परिणाम आएगा। यहां 24-24 राउंड में मतों की गणना होनी है।
चुनाव आयोग ने मतों की गणना के लिए सभी जिला मुख्यालयों में काउंटिंग सेंटर बनाए हैं।
चुनाव आयोग की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक कुल 65 काउंटिंग हाल में 719 टेबल पर मतों की गणना होगी। विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पड़े मतदान के लिए आवश्यकता के अनुसार चार से 20 टेबल लगाए गए हैं।मतगणना के दिन दो स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था तीन स्तरीय हो जाएगी। तीसरे स्तर की सुरक्षा व्यवस्था राज्य पुलिस के जिम्मे होगा। मतगणना की निगरानी के लिए सभी काउंटिंग हाल में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
स्ट्रांग रूम में लगा है कड़ा पहरा
झारखंड के सीईओ (मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी) के रवि कुमार ने कहा कि द्विस्तरीय सुरक्षा में सभी इवीएम मशीनें स्ट्रॉन्ग रूम में स्क्रूटनी के बाद सील कर दी गयी हैं। पहले स्तर की सुरक्षा केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के जिम्मे है, जबकि दूसरे स्तर की सुरक्षा राज्य सशस्त्र बल के जवान संभाल रहे हैं।
मतगणना के दिन (23 नवंबर) द्विस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था त्रिस्तरीय हो जाएगी. तीसरे स्तर की सुरक्षा व्यवस्था राज्य पुलिस के जिम्मे होगी। 23 नवंबर की सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। 9बजे से इवीएम के मतों की गिनती शुरू की जाएगी. पहले राउंड की मतगणना का रिजल्ट 9.30 बजे संभावित है।