झारखंड: पांचवें चरण में तीन सीटों पर मतदान जारी, M.S धोनी, राज्यपाल CP राधाकृष्णन , कपल्ना सोरेन समेत इन दिग्गजों ने किया मतदान, देखें Photos और Video

रांची: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में पूरा देश उत्साह से हिस्सा ले रहा है. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी अपने पूरे परिवार के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल हुए. उन्होंने रांची के श्यामली कॉलोनी स्थित जेवीएम स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

Video…

जैसे ही महेंद्र सिंह धोनी पोलिंग बूथ पर पहुंचे तो वोट डालने आए सभी मतदाता उनके साथ सेल्फी लेने के लिए दौड़ पड़े. लेकिन वहा मौजूद पुलिस कर्मियों ने स्थिति को संभाल लिया. मतदान केंद्र पर अन्य मतदाताओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी.

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सुबह-सुबह वोटिंग की. उन्होंने वोट देने के बाद राज्य के मतदाताओं से अपील कि घर से बाहर निकलें और वोटिंग करें।

उन्होंने कहा कि मैंने विकास के लिए मतदान किया है. मै हमेशा विकास में रूचि रखता हूं. क्योंकि हमें बनाना है. उन्होंने कहा कि धन तभी बांटा जा सकता है, धन के अलावा कोई और चीज गरीबी नहीं मिटा सकती है. इसलिए धन सृजन केवल विकास के के जरिए ही संभव है।

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने मतदान किया. राज्य की जनता से बढ़चढ़ कर उन्होंने मतदान करने की अपील की।

Rain Alert: झारखंड के 15 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट, बारिश के साथ-साथ वज्रपात की भी आशंका, देखिये किन-किन जिलों के लिए जारी हुआ आरेंज अलर्ट

Related Articles

close