झारखंड: …ये क्या हो गया मंत्रीजी को ! कटाक्ष के नाम पर अपनी ही करा ली फजीहत, बाबूलाल बोले, बेशर्मी की सभी सीमाएं लांघ दी, सीपी सिंह ने कहा, इरफान की संगत का असर
Jharkhand: ...What happened to the minister? In the name of sarcasm, he brought shame upon himself, Babulal said, he crossed all limits of shamelessness, CP Singh said, this is the effect of Irfan's company

Jharkhand News : …आखिरकार मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को हो क्या गया है? कभी सुखविंदर सिंह सुक्खू…कभी महबूबा मुफ्ती…भले ही सुदिव्य कुमार सोनू का ये दावा है कि वो ये बातें कटाक्ष में कह रहे हैं, लेकिन हकीकत तो यही है कि इस मामले में अपनी ही फजीहत करा रहे हैं। इधर भाजपा के नेता, झारखंड के मंत्री सुदिव्य सोनू की मानसिकता और उनकी सोच पर सवाल उठा रहे हैं।
इस बार महबूबा मुफ्ती बोल गये मंत्रीजी
दरअसल सुदिव्य कुमार सोनू ने प्रेस कांफ्रेंस में लोहरदगा में दिये अपने बयान का बचाव करते हुए कहा था कि कल उन्होंने स्पष्ट कहा था कि पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या के लिए सुखविंदर सिंह सुक्खू इस्तीफा दें। साथ ही नौतिकता की दुहाई देते हुए जिक्र किया कि कैसे रेल हादसा होने पर लाल बहादुर शास्त्री और नीतीश कुमार ने रेलमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने यह भी कहा कि 2008 में मुंबई अटैक होने पर शिवराज पाटिल ने गृह मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था।
कल चारों ओर से जगहँसाई होने के बाद यह उम्मीद थी कि @kumarsudivya को पहलगाम जैसे संवेदनशील आतंकी हमले पर व्यंग्य करने की अपनी गलती का एहसास हुआ होगा। लेकिन दुर्भाग्यवश, उन्होंने बेशर्मी की सभी सीमाएं लांघ दीं और आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फिर से अपने मानसिक दिवालियापन का परिचय दिया।… https://t.co/aPfjdBH0Qm
— Babulal Marandi (@yourBabulal) April 25, 2025
लेकिन इस मामले में असली सवाल कोई उठा ही नहीं रहा है. लिहाजा, उन्हें जानबूझकर कहना पड़ा कि हिमाचल के सीएम को इस्तीफा दे देना चाहिए। फिर उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर एक केंद्र शासित प्रदेश है। वहां की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी केंद्र सरकार के हाथों में हैं। लिहाजा, पहलगाम जैसी घटना पर वहां की सीएम महबूबा मुफ्ती को जिम्मेवार कैसे ठहराया जा सकता है। जबकि सच तो ये है कि जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला है ना कि महबूबा मुफ्ती।
सीपी सिंह ने उठाये सवाल
मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के वीडियो को पोस्ट कर भाजपा के वरीष्ठ नेता और विधायक सीपी सिंह ने कहा है कि एक गंभीर राजनेता हैं, लेकिन दुर्भाग्य देखिए, इरफान अंसारी जैसे सनकी और हिंदू विरोधी नेताओं के संगत में आकर वे भी अपना मानसिक संतुलन खो रहे हैं। पहले पहलगाम हमले पर हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का इस्तीफा माँगने के बाद अब महबूबा मुफ्ती को जम्मू-कश्मीर का सीएम बता रहे हैं। इरफान जैसे फूहड़ नेता के संगति का असर अब उनके बयानों में साफ़ झलक रहा है। क्या अब इस रायते को समेटने के लिए फिर से एक और प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी?
बाबूलाल मरांडी ने साधा निशाना
वहीं सुदिव्य कुमार सोनू पर निशाना साधते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कल चारों ओर से जगहँसाई होने के बाद यह उम्मीद थी कि सुदिव्य कुमार सोनू को पहलगाम जैसे संवेदनशील आतंकी हमले पर व्यंग्य करने की अपनी गलती का एहसास हुआ होगा। लेकिन दुर्भाग्यवश, उन्होंने बेशर्मी की सभी सीमाएं लांघ दीं और आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फिर से अपने मानसिक दिवालियापन का परिचय दिया।
पूरा देश जानता है कि 27 पर्यटकों की निर्मम हत्या का कारण उनका हिंदू होना था। अगर सुदिव्य कुमार सच बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे, तो कम से कम उन्हें ऐसे गैर ज़िम्मेदाराना बयान देकर झारखंडवासियों को शर्मिंदा करने से बचना चाहिए।