झारखंड : इस दिन मिलेगा झारखंड विधानसभा को नेता प्रतिपक्ष!

झारखंड भाजपा को 22 फरवरी तक नेता प्रतिपक्ष और 10 मार्च तक प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा. इसी महीने बूथ, मंडल और जिलों के अध्यक्षों के चुनाव होने है. सांगठनिक चुनाव के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने की तैयारी में है.

नेता प्रतिपक्ष के लिए केंद्रीय संगठन की ओर से जल्द ही पर्यवेक्षक की नियुक्ति कर ली जाएगी. पर्यवेक्षक सभी विधायकों से एक एक कर बात करेंगे. फिर नेता प्रतिपक्ष के नाम की घोषणा करेंगें.

मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा ने बूथ स्तर से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक के चुनाव मार्च के पहले सप्ताह तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है. मंडल और जिला अध्यक्ष के चुनाव के बाद प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा. हालांकि इस पर भी अंतिम मुहर केंद्रीय नेतृत्व ही लगाएगा.

गौरतलब है कि दिल्ली चुनाव से पहले ये कहा जा रहा था कि दिल्ली चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद झारखंड में नेता प्रतिपक्ष का चयन कर लिया जाएगा.

ऐसे में कहा जा रहा है कि 22 फरवरी तक नेता प्रतिपक्ष के नाम की घोषणा कर ली जाएगी चूंकि 24 फरवरी से झारखंड विधानसभा में बजट सत्र शुरू हो रहा है.

Related Articles