झारखंड: … अब नहीं बचेगा कोई भ्रष्टाचारी व घूसखोर! मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दियाये तीखे तेवर, कहा, कोई भ्रष्टाचारी बचे नहीं…
Jharkhand: ...Now no corrupt person or bribe taker will be left! Chief Minister Hemant Soren gave a sharp stance, said, no corrupt person is left...
Hement Soren : नयी सरकार बनने के बाद से ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भ्रष्टाचार को लेकर लेकर काफी सख्त नजर आ रहें। उन्होंने अपनी पहली ही बैठक में अफसरों को दो टूक निर्देश दिया है कि वो कामों में गंभीरता दिखाये और भ्रष्टाचार के मामले में सख्ती से कार्रवाई करें। बावजूद सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार व घूसखोरी की खबरें लगातारा आ रही है।
सब ज्यादा शिकायत प्रखंड कार्यालय से आ रही है। जहां पेंशन से लेकर जमीन और प्रमाण पत्र जैसी जरूरी काम होते हैं। लगातार आ रही शिकायतों पर अब मुख्यमंत्री ने एक बार फिर से सख्ती दिखायी है। मुख्यमंत्री ने सख्त निर्देश दिया है कि भ्रष्टाचार के मामले पर कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने एसीबी को भी ऐसी शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर कहा है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति है।अंचल कार्यालयों में भ्रष्टाचार की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मैंने सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है ताकि आम जनों को कोई असुविधा नहीं हो और कोई भी भ्रष्टाचारी बचे नहीं।
राज्य के DGP समेत अन्य वरीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ACB उड़न दस्ते का गठन कर लगातार सघन तरीके से अंचल एवं प्रखंड कार्यालयों का औचक निरीक्षण एवं छापेमारी करें। जनता को त्वरित और पारदर्शी सेवाएं देना मेरा प्रथम लक्ष्य है। भ्रष्ट अधिकारियों के ख़िलाफ़ अब कठोर से कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
आपको बता दें कि झारखंड में भ्रष्टाचार की आये दिन शिकायतें आ रही है। एसीबी की तरफ से लगातार कार्रवाई भी की जा रही है। काफी अधिकारी कर्मचारी रंगे हाथों पकड़े गये हैं, लेकिन भ्रष्टाचार की शिकायतों में किसी तरह की कोई कमी नहीं आयी है। हालांकि अब मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद माना जा रहा है कि भ्रष्टाचारियों पर शिकंजा कसा जायेगा।
मुख्यमंत्री ने जिस तरह से भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस की बात कही है, उससे यही लग रहा है कि प्रंखंड व अंचल कार्यालय में घूसखोरी व भ्रष्टाचार के मामले में बड़ा एक्शन होता है। दरअसल ऐसे जगहो पर ही सबसे ज्यादा रिश्वतखोरी के प्रकरण सामने आ रहे हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अब सबकी नजर भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगने की होगी।