झारखंड : आकाश में गरजेगी वायुसेना की शान…नामकुम में एयर शो का जोरदार रिहर्सल… दिखाएंगे ताकत

रांची के नामकुम स्थित खोजाटोली आर्मी ग्राउंड में 19 और 20 अप्रैल को इंडियन एयरफोर्स का एयर शो होने वाला है. इसे लेकर आज खोजाटोली आर्मी ग्राउंड में एयर शो का रिहर्सल हुआ. सुबह करीब 10:15 बजे से 10:45 बजे तक सुर्य किरण टीम ने 6 एयरक्राफ्ट के साथ रिहर्सल किया.

DC ने राज्यपाल और CM को किया आमंत्रित

शनिवार और रविवार को होने वाले एयर शो को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. इस एयर शो कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आमंत्रित किया है.

इनके अलावा कई अन्य पदाधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं.

क्या है एयर शो का टाइमिंग?

बता दें कि एयर शो का कार्यक्रम सुबह 09:45 बजे से शुरू होगा और 10:45 बजे समाप्त होगा. रविवार को भी इसी समय पर एयर शो होगा.

नहीं लगेगी कोई एंट्री फी

सबसे खास बात तो यह है कि इस एयर शो को देखने के लिए किसी तरह की एंट्री फी नहीं है. एयर शो देखने के लिए आपको 8:30 बजे तक खोजाटोली आर्मी ग्राउंड पहुंचना होगा. कार्यक्रम स्थल पर सभी लोगों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था की गई है.

Related Articles