झारखंड: SIT करेगी मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक की जांच, शिक्षा मंत्री ने दी सहमति, उधर, पुलिस ने कईयों को लिया हिरासत में

JAC Paper Leak:झारखंड में मैट्रिक परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। राज्य सरकार मामले की जांच एसआईटी से करने पर सहमत हो गई है।



इस बाबत स्कूल शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने अपनी सहमति दे दी है। माना जा रहा है कि जैक पेपर लीक मामले की एसआईटी जांच को लेकर अधिसूचना आज जारी हो जाएगी। इधर मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है।

गिरिडीह में कई छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। सभी छात्र गिरिडीह के ही बताए जा रहे हैं। हिरासत में लिए गए तीनों छात्रों से पूछताछ की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक एक कोचिंग संस्थान के तीनों छात्र हैं।

इससे पहले कोडरमा, गिरिडीह, पूर्वी सिंहभूम और गढ़वा जिलों में भी कुछ छात्रों को हिरासत में लिया गया है। साथ ही अलग-अलग जिलों में भी मामले को लेकर प्राथमिक की दर्ज की गई है।

कई लोगों से अभी पूछताछ की जा रही है जिसमें शिक्षक, कोचिंग संस्थान संचालक और छात्र शामिल है। जानकारी यह मिल रही है कि पुलिस की जांच से SIT जल्द ही हैंडओवर ले लेगी।

आपको बता दें कि 21 फरवरी की देर रात को कोडरमा पुलिस ने गिरिडीह पुलिस के सहयोग से जमुआ इलाके के कई जगहों पर छापेमारी की थी। इस दौरान कुछ छात्रों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया था।

इधर जैक परीक्षा को लेकर सभी जिला शिक्षा अधिकारी को भी निर्देश जारी दिया गया है, कि वो लगातार अपने जिले के उपायुक्त और साइबर सेल के संपर्क में रहे।

परीक्षा से जुड़ी कुछ भी जानकारी सामने आने के बाद उसे उपायुक्त और साइबर सेल के साथ साझा करें। साथ ही साथ DEO को परीक्षा के दौरान लगातार केंद्र के इंस्पेक्शन के भी निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles