झारखंड विधानसभा का घेराव करेगी सीपीआई…जानें क्या हैं वो मांगें जो सरकार के सामने रखी जाएंगी”

CPI will siege Jharkhand assembly...Know what are the demands that will be placed before the government"

झारखंड विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है. सदन के अंदर तो हो-हंगामा हो ही रहा है लेकिन अब सदन के बाहर भी सरकार को घेरने की तैयारी चल रही है. सीपीआई अब अपनी कई मांगों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है जिसे लेकर कल यानी 24 मार्च को सीपीआई के नेता अब विधानसभा का घेराव करेंगे.

इन मांगों को लेकर कर रही घेराव

भूमि बैंक को रद्द करे सरकार

राज्य के बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दो

राज्य में विस्थापन आयोग का गठन हो

राज्य के आदिवासियों-मूलवासियों के लिए स्थानीय और नियोजन नीति बनाई जाए

सरकारी खाली पड़े पदों को भरा जाए और नियोजन की अनुबंध-थर्ड पार्टी की व्यवस्था समाप्त कर पक्की नौकरी से पदों को भरी जाए.

झारखंड विधानसभा परिसर में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और जयपाल सिंह मुंडा की प्रतिमा स्थापित की जाए.

सीपीआई नेता ने क्या कहा

सीपीआई नेता ने कहा कि हमारी जो मांगे हैं, इसमें कोई नई मांगे नहीं है. ये सभी वहीं मांग है जो महागठबंधन के दलों ने 2019 विधानसभा चुनाव में जनता से किए थे और इन्हीं वादों पर भरोसा करके जनता ने इन्हें वोट दिया था. लेकिन 5 साल सरकार चलाने के बाद भी जनता से किए गए वादे सरकार ने पूरा नहीं किया. इसलिए सीपीआई को जनता की आवाज बनकर विधानसभा घेराव का निर्णय लेना पड़ा.

डी राजा होंगे शामिल

यह घेराव सोमवार 24 मार्च को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और उससे जुड़े अन्य अनुषंगी संगठनों की ओर से किया जाएगा. सीपीआई की राज्य इकाई द्वारा बजट सत्र के दौरान सोमवार 24 मार्च को होने वाले विधानसभा मार्च में मुख्य अतिथि के रुप में सीपीआई के महासचिव डी राजा भी शामिल होंगे.

Related Articles