झारखंड : बिना टीचर चल रहे झारखंड के 103 स्कूल…7,930 स्कूलों में महज एक शिक्षक
Jharkhand: 103 schools in Jharkhand are running without teachers... only one teacher in 7,930 schools

झारखंड में 103 ऐसे स्कूल हैं जहां एक भी छात्र नहीं हैं. जबकि इन स्कूलों में 17 शिक्षक पढ़ाते हैं. मंगलवार को विधानसभा में भीतर भाजपा विधायक राज सिन्हा के सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने सदन को यह जानकारी दी.
विधायक राज सिन्हा ने सरकार से सवाल किया था कि झारखंड के 8353 विद्यालय एक-एक शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं. जबकि राज्य के स्कूलों में 4.10 लाख बच्चे नामांकित है. विधायक ने पूछा कि 199 विद्यालय वैसे हैं. जहां एक भी छात्र नहीं हैं. लेकिन 398 शिक्षक कार्यरत है.
मंत्री रामदास सोरेन ने सदन को बताया कि विधायक का सवाल स्वीकार करता हूं. लेकिन यू- डायस के आंकड़ों के अनुसार राज्य में 103 स्कूल हैं, जहां एक भी छात्र नहीं है और 17 शिक्षक ही है.
सरकार छात्रों को स्कूल तक भेजने के लिए स्कूल चलो जैसे अभियान चलाती है. नामांकन अभियान चलाकर छात्रों को स्कूल भेज रहे हैं. शिक्षकों का स्थानांतरण कर देंगे, तो आगे परेशानी होगी. उन्होंने सदन को बताया कि राज्य में 7930 स्कूल हैं, जहां एक शिक्षक कार्यरत हैं. वहीं पूरे राज्य के स्कूलों में तीन लाख 81 हजार 455 बच्चे नामांकित हैं.