झारखंड : DSP की पत्नी पर महिला ने लगाया मारपीट का आरोप

जमशेदपुर : सोनारी थाना अंतर्गत आदर्श नगर फेस 10 निवासी भावना शर्मा ने पश्चिमी सिंहभूम जिले में पदस्थापित डीएसपी सुधीर कुमार की पत्नी पर मारपीट का आरोप लगाया है. सुधीर कुमार जमशेदपुर के भी कई थानों में अपनी सेवा दे चुके है. घटना रविवार रात तब घाटी जब भावना शर्मा के बेटे सड़क पर पटाखे फोड़ रहे थे.

घटना की जानकारी भावना ने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर भी पहुंची. भावना ने बताया कि उनके बच्चे पटाखे फोड़ना चाह रहे थे इसलिए वो सड़क पर आई थी. इसी बीच डीएसपी सुधीर कुमार की पत्नी आई और पटाखे फोड़ने के लिए मना करने लगी. इसी बीच उन्होंने पुलिस की धमकी देते हुए मारपीट शुरू कर दी. इस घटना में भावना को हल्की चोट भी आई है. उन्होंने टीएमएच में अपना इलाज कराया है. मामले को लेकर थाना प्रभारी विष्णु राउत ने बताया कि फिलहाल मामले की लिखित शिकायत नहीं की गई है.

VIDEO: सड़क सुरक्षा अभियान में हंसडीहा प्रशासन ने लोगों को किया जागरूक, थाना प्रभारी सुगना मुंडा ने गीत के माध्यम से दिया संदेश

Related Articles

close