बड़ी खबर : उत्पाद सिपाही बहाली के दौरान मौत हुई अभ्यर्थियों के परिजनों को झारखंड सरकार देगी मुआवजा, प्रस्ताव मंजूर

रांची: उत्पाद सिपाही बहाली के दौरान जिन अभ्यर्थियों की मौत हुई उनके आश्रितों को झारखंड सरकार 4-4 लाख रुपये देगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को इस प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने इस संबंध में पूर्व में घोषणा भी की थी। बता दें कि अगस्त में शुरू हुई सिपाही बहाली दौड़ के दौरान राज्य में कुल 17 युवकों की अबतक मौत हो चुकी है, वहीं कई बीमार होकर इलाजरत हैं।

अभ्यर्थियों की लगातार मौत की घटनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया था और थोड़े समय के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा प्रक्रिया को स्थगित करने का निर्देश दिया था। बाद में निगरानी और सुविधाएं बढ़ाते हुए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी।

Related Articles
Next Story

COPYRIGHT 2024

Powered By Blink CMS