चंपाई सोरेन ब्रेकिंग: दिल्ली से कोलकाता पहुंचते ही चंपाई सोरेन ने दे दिया बड़ा बयान, कहा थोड़ा इंतजार कीजिये, उधर CM हाउस में .....

रांची। चंपाई सोरेन यूं तो राजनीति में बेहद सुलझे हुए कहे जाते हैं, लेकिन अभी उनका हर कदम राजनीति के बड़े से बड़े जानकारों के लिए भी बेहद उलझा हुआ है। कभी बागी तेवर, तो कभी ऐसा बयान मानों कुछ हुआ ही ना हो। सियासी उलझनों के बीच चंपाई सोरेन अब दिल्ली से उड़कर कोलकाता पहुंच गये हैं। शाम करीब 7 बजे वे कोलकाता पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर जेएमएम की ओर से अपमानित किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम अपना विचार दे चुके हैं, उसे दोहराना नहीं चाहते है। थोड़ा इंतजार कीजिए।

चंपाई हर कदम को फूंक-फूंककर रख रहे हैं, तो वहीं CM हाउस में हलचलें बढ़ गई है। सीएम से मुलाकात के बाद विधायक समीर मोहंती और रामदास सोरेन ने कहा कि हम JMM में थे, हैं और आगे भी रहेंगे। यहां से कहीं नहीं जा रहे हैं। हेमंत सोरेन और शिबू सोरेन का हाथ मजबूत करेंगे। इससे पहले रविवार को चंपाई सोरेन ने झामुमो पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि झामुमो में सालों से पार्टी के केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक नहीं हो रही है. एक तरफा आदेश पारित कर दिया जाता है. इन आरोपों के बाद तो झारखंड की राजनीति में भूचाल आ गया।

बीजेपी ने भी हेमंत सोरेन पर निशाना साधा. वहीं हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर पैसों के बल पर पार्टी तोड़ने का आरोप लगाया. हेमंत चंपाई सोरेन पर हमला करने से बचते दिखे. बता दें चंपाई कुछ दिनों पहले कोलकाता से दिल्ली रवाना हो गए थे. इसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया कि वह बीजेपी में शामिल होने के लिए दिल्ली गए है। हालांकि मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'मेरी किसी से मुलाकात नहीं हुई। मैं यहां (दिल्ली) किसी निजी काम से आया था। मैं उनसे (भाजपा नेता से) मिलना नहीं चाहता था।'भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर उन्होंने कहा, 'मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि यह सब कौन कह रहा है?'

Related Articles
Next Story