चंपाई सोरेन बोले...: दिल्ली दौरे को लेकर चंपाई सोरेन ने कहा, क्या करूंगा, बाद में बताऊंगा...पूर्व CM के सियासी सस्पेंस से मची फिर सनसनी...

रांची। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने सियासी सस्पेंस से राजनीति गरमा रखी है। अब एक बार फिर से वो दिल्ली में हैं, लिहाजा राजनीतिक हलचलें बढ़ी हुई है। हालांकि अभी भी वो दिल्ली दौरे को लेकर अपने पत्ते नहीं खोल रहे हैं। दिल्ली पहुंचे चंपाई सोरेन ने बीजेपी नेताओं से मिलने और बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि 'मैं अपने काम से 2 दिन के लिए दिल्ली आया हूं। अभी कोई फैसला नहीं लिया है। आगे क्या करूंगा बाद में बताऊंगा।'

हालांकि चर्चा पूरजोर है कि इस बार उनकी सकेंड राउंड की बातचीत होनी है। पिछली बार भी उन्होंने कुछ नेताओं से चर्चा की थी, लेकिन बातचीत उतनी ज्यादा सार्थक रही नहीं, जिसकी वजह से ना तो भाजपा और ना ही चंपाई ने अपने पत्ते खोले। आज और कल की उनकी मुलाकात उनके राजनीतिक भविष्य के अगले कदम को तय करेगी। झामुमो से नाता तोड़ने की घोषणा के बाद सबको चंपाई के अगले कदम का इंतजार है।

चंपाई सोरेन के करीबियों की मानें तो दिल्ली से कोई बड़ी घोषणा हो सकती है. एक सप्ताह पहले भी वह दिल्ली में तीन दिन ठहरे थे इसके बाद वे जमशेदपुर लौट आये थे।झामुमो से बगावती सुर अपनाने के बाद चंपाई सोरेन नई अध्याय यात्रा कर रहे हैं. शनिवार को भी चंपाई सोरेन ने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजनीतिक सफर में नए साथी की तलाश को लेकर दो-तीन दिन में रुख स्पष्ट करेंगे. ऐसे में दिल्ली दौरे के कई मायने निकाले जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि इस दौरे के बाद चंपाई सोरेन का अगला कदम स्पष्ट हो जाएगा.

शनिवार को सरायकेला खरसावां में चंपाई सोरेन ने लोगों से समर्थन मांगा था. उन्होंने कहा था कि वह 24 साल बाद एक नया अध्याय शुरू करने जा रहे हैं. चंपाई सोरेन ने कहा, 'आने वाले दिनों में हम झारखंड की जनता के लिए, आदिवासी और गरीबों के लिए काम करेंगे. देश के अंदर झारखंड का एक अलग परिचय देंगे. सभी को हम आगे बढ़ाकर सम्मान के साथ जीने का मौका देंगे. इसलिए जैसे आज तक आप लोग हमें प्यार देते आए हैं आगे भी दीजिए.'

Related Articles
Next Story