ED ने झारखंड में दी दबिश, धनबाद में 8 घंटे तक चली कार्रवाई, जानें किस घोटाले में ...

धनबाद। झारखंड में एक बार फिर से ईडी सक्रिय हो गयी है। एनएचएम घोटाले में ये कार्रवाई हुई है। इस मामले में पहले एसीबी जांच कर रही थी, लेकिन इसे ईडी ने एसीबी से अब टेकओवर किया है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने धनबाद में दबिश दी है। सरायढेला के सहयोगी नगर सेक्टर 3 स्थित आवास में रहने वाले एनएचएम घोटाला मुख्य आरोपी प्रमोद सिंह के घर पर र्ईडी की टीम ने छापा मारा है। कई घंटे चली कार्रवाई में प्रमोद सिंह के आवास दस्तावेज और कुछ इलेक्ट्रानिक डिवाइस भी टीम ले गयी है। खबर है कि प्रमोद सिंह को अगले बुधवार को ईडी कार्यालय में हाजिर होने का आदेश जांच टीम ने दिया है।

आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग में रहते हुए प्रमोद सिंह 2016 में एनएचएम योजना के 6.96 करोड़ रुपये की अवैध निकासी की थी। 4 जुलाई को ईडी की टीम प्रमोद सिंह के आवास सहित उनके रिश्तेदार, सहयोगी, ड्राइवर के यहां छापेमारी की थी। पहले प्रमोद सिंह को 11 जुलाई को तलब किया गया था, लेकिन वो हाजिर नहीं हुए। जिसके बाद मंगलवार की सुबह चार वाहन में एक दर्जन ईडी अधिकारी प्रमोद सिंह के आवास एनएचएम घोटाला की जांच के लिये पहुंची गयी।

Related Articles
Next Story