झारखंड में रविवार को सुबह 4 बजे से ही इंटरनेट हो जायेगा बंद, सरकार के निर्देश के बाद मोबाइल कंपनियों ने भी भेजा संदेश, 3.30 बजे तक इंटरनेट बंद

Jharkhand Band। रविवार को झारखंड के लोगों की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ने वाली है। रविवार को सुबह 4 बजे से ही इंटरनेट बंद कर दिया जायेगा। झारखंड सरकार के निर्देश के बाद मोबाइल कंपनियों ने भी इसे लेकर जानकारी अपने ग्राहकों के साथ साझा किया है।

सरकार के निर्देशानुसार, पूरे राज्य में रविवार, 22 सितंबर को सुबह चार बजे से शाम साढ़े तीन बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। इस दौरान किसी भी प्रकार की इंटरनेट संबंधी सेवाओं का उपयोग नहीं किया जा सकेगा। आपको बता दें कि सरकार ने यह निर्णय सुरक्षा के दृष्टिकोण से लिया है, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी या दुष्प्रचार को रोका जा सके।

इस समयावधि के दौरान लोग मोबाइल इंटरनेट, वाई-फाई और अन्य संबंधित सेवाओं का उपयोग नहीं कर पाएंगे। मोबाइल कंपनियों ने ग्राहकों से कहा है कि वे इंटरनेट बंद रहने की इस अवधि में आवश्यक तैयारी कर लें।

Related Articles
Next Story