झारखंड ब्रेकिंग: चंपाई ने दिया इस्तीफा, दिल्ली से लौटते ही पद और पार्टी दोनो छोड़ी, देखिए लेटर

रांची: झारखंड के पूर्व CM चंपाई सोरेन ने बुधवार को देर शाम JMM की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले दिल्ली से रांची पहुंचने पर उन्होंने कहा था कि 'आज हम मंत्री पद से इस्तीफा देंगे।' बीजेपी में शामिल होने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमने जो भी फैसला लिया है, झारखंड के हित में लिया है। हम संघर्ष करने वाले व्यक्ति है, पीछे नहीं हटेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि 'जासूसी से हम घबराते नहीं है।'

यहां देखें लेटर





पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि '30 अगस्त को हम बीजेपी में शामिल होंगे। पार्टी हमें जिस तरह का दायित्व देगी, उसी हिसाब से हम काम करेंगे। मुझे किसी क्षेत्र या पूरे झारखंड में काम करने का जो दायित्व मिलेगा, उसी अनुसार आगे का कार्यक्रम तय होगा। झारखंड में विकास के साथ-साथ आदिवासियों के अस्तित्व को बचाने के लिए हम कदम उठाएंगे।'

Related Articles
Next Story