झारखंड: कैबिनेट की बैठक 19 को, इन प्रस्ताव पर चंपाई सरकार लगाएगी मुहर

Ranchi। चंपाई कैबिनेट की बैठक की तिथि का एलान कर दिया गया है। लंबे समय के बाद होने वाली इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले पर मुहर लगेगी। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है साथ ही संबंतित विभागों को प्रस्ताव तैयार करने संबंधी निर्देश जारी किए गए हैं।

झारखंड कैबिनेट की बैठक 19 जून को बुलायी गयी है. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट भवन में शाम चार बजे से बुधवार को होनेवाली इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये जाने की संभावना है. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग में इस संबंध में सभी विभाग को सूचित किया है. कैबिनेट की बैठक में विकास कई योजनाओं को स्वीकृति मिलेगी. सड़क, पुल सहित कई महत्वपूर्ण योजनाओं को मंजूरी दी जायेगी.

मालूम कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के साथ ही कैबिनेट की बैठक पर रोक लग गई थी। चुनाव आचार संहिता खत्म होने के साथ ही अब विकास की गति तेज होगी, उम्मीद लगाई जा रही है की बैठक में 2 लाख तक का कर्ज माफ, आबुआ आवास योजना की राशि सहित कई महत्वपूर्ण फैसले पर सरकार मुहर लगाएगी।

HPBL
HPBL  
Related Articles
Next Story