झारखंड DA बढ़ा, ब्रेकिंग: कैबिनेट की बैठक में राज्यकर्मियों के बड़ा फैसला, महंगाई भत्ता बढ़ाया गया, देखिये कितना मिलेगा अब DA

Champai Soren Cabinet Decesion: चंपाई कैबिनेट की अहम बैठक में आज राज्यकर्मियों को बड़ी सौगात मिली। राज्य सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में बढ़ोत्तरी पर मुहर लगायी है। महंगाई भत्ता में हुई बढोत्तरी का लाभ छठवां वेतनमान और पांचवां वेतनमान पाने वाले कर्मचारियों को मिलेगा। कैबिनेट की बैठक कर्मचारियों को लेकर कई फैसले लिये गये। कर्मचारियों के गृहनिर्माण के लिए अग्रिम भुगतान को लेकर भी आज की कैबिनेट में फैसला लिया गया।

बैठक के बाद मंत्रिमंडल में लिये निर्णय की जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में संविदा विभाग से पदस्थ एमपीडब्ल्यू के मानदेय भुगतान के लिए आकस्मिता निधि से 58 करोड़ रुपये बजट जारी करने का फैसला भी कैबिनेट ने लिया है। वहीं छठवें और पांचवें वेतनमान पर कार्यरत कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि का फैसला लिया गया। कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनर्स को भी बढ़े हुए महंगाई भत्ता का लाभ मिलेगा।

कैबिनेट में लिये गये फैसले के मुताबिक राज्य सरकार के कर्मियों को अनुपरीक्षित वेतनमान में, छठा केंद्रीय वेतनमान में 1 जुलाई 2023 के प्रभाव से महंगाई भत्ता में वृद्धि की गयी है। अब इन कर्मचारियों को 221 फीसदी महंगाई भत्ता से बढ़ाकर 230 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। उसी तरह से इस वेतनमान के तहत रिटायर हुए पेंशनर्स के भी महंगाई भत्ता में बढ़ोत्तरी की गयी है।

वहीं छठवें वेतनमान की तरह ही पांचवें केंद्रीय वेतनमान की महंगाई भत्ता की दरों में भी बढ़ोत्तरी की गयी है। इन कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में 15 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। अब इन कर्मचारियों को 412 फीसदी से बढ़कर 427 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा।

HPBL
HPBL  
Related Articles
Next Story

COPYRIGHT 2024

Powered By Blink CMS