"हाईकोेर्ट के आदेश तक को मानने को झारखंड सरकार तैयार नहीं" प्रधानमंत्री मोदी ने घुसपैठियों के मुद्दे पर हेमंत सरकार पर साधा निशाना

जमशेदपुर। प्रधानमंत्री मोदी ने जमशेदपुर में डेमोग्राफी चेंज के मुद्दे पर हेमंत सरकार को जमकर घेरा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमान झारखंड के लिए बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा कि डेमोग्राफी चेंज से लोग दहशत में हैं। हर झारखंडी के लिए चिंता का विषय है। जवान बेटियों के हर मां-बाप के लिए चिंता का विषय है। पीएम ने कहा कि झारखंड हाईकोर्ट ने घुसपैठ पर एक आदेश दिया, लेकिन झारखंड सरकार मानने को तैयार नहीं है कि झारखंड में घुसपैठ हो रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि झारखंड का बहुत बड़ा मुद्दा घुसपैठ है। उन्होंने कहा कि यह हर झारखंडी के लिए चिंता का विषय है। जवान बेटियों के हर मां-बाप के लिए चिंता का विषय है। झारखंड हाईकोर्ट ने घुसपैठ पर एक आदेश दिया, लेकिन झारखंड सरकार मानने को तैयार नहीं है कि झारखंड में घुसपैठ हो रही है। पीएम ने कहा कि झारखंड के शहर हों या झारखंड के गांव, इस घुसपैठ की वजह से हर झारखंडी असुरक्षित महसूस कर रहा है।

सच्चाई यह है कि जेएमएम के लोग बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के साथ हमेशा साथ खड़े हैं। ये कट्टरपंथी जेएमएम को भी अपने कब्जे में लेते जा रहे हैं. पीएम ने कहा कि ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि जेएमएम में कांग्रेस का भूत घुस गया है। झामुमो ने 5 साल में केवल एक ही काम किया है- झारखंड की लूट और चारों ओर भ्रष्टाचार. जेएमएम सरकार ने जल, जंगल और जमीन सबमें भ्रष्टाचार किया है।

उन्होंने कहा कि एक ओर जंगल में रहने वाला गरीब एक-एक रुपए के लिए पसीना बहाता है. वहीं, इनके नेता और मंत्री और उनके नौकरों के यहां से सैकड़ों करोड़ रुपए नकद मिलते हैं। हजारों करोड़ रुपए के घोटाले होते हैं. आपको याद है न कि कैसे नोटों के पहाड़ निकले थे। उन्होंने कहा कि ये जो नोट थे, वो उनकी कमाई नहीं थी. ये आपके लूटे गए पैसे हैं. ये आपके पैसे हैं।

Related Articles
Next Story