झारखंड छुट्टी ब्रेकिंग: राज्यकर्मियों को किस दिन रहेगी छुट्टी कब मिलेगा अवकाश, विभाग ने जारी किया छुट्टी कलेंडर देखें लिस्ट

Ranchi: राज्य सरकार ने वर्ष 2025 के लिए छुट्टी कैलेंडर घोषित कर दिया है। आचार संहिता के बीच राज्य कर्मियों की मिलने वाली छुट्टियां राज्यपाल के आदेश से जारी किए गए है।

वर्ष 2025 में राजपत्रित अवकाश के रूप में सबसे पहले 26 फरवरी की महाशिवरात्रि की दी गई है।जबकि सरकारी कार्यालय में 14 जनवरी को वर्ष की पहली बंदी होगी।

इन अवकाश में वर्ष भर में पड़ने वाले त्यौहार पर छुट्टी कलेंडर के अनुरूप राज्य कर्मी उसका उपभोग कर सकेंगे। इसमें राजपत्रित अवकाश, कार्यपालक आदेश के साथ तहत अवकाश की लिस्ट जारी की गई है।

चांद के दृष्टिगोचर के अनुरूप पड़ने वाले मुस्लिम त्यौहार के मामले में तिथि बदलने की अनुमान्यता दी गई है ताकि समय और तिथि की देखते हुए इसमें आवश्यक बदलाव किए जा सकेंगे। बैंक के वार्षिक बंदी की छुट्टी अलग से घोषित की गई है।

यहां देखें लिस्ट...



HPBL
HPBL  
Related Articles
Next Story