Jharkhand Teacher : JSSC शिक्षक भर्ती से जुड़ी बड़ी खबर, प्रश्न पत्र , 2. 3 और 4 परीक्षा की डेटशीट जारी, जानिये कब से होगी परीक्षा

JSSC Teacher Recruitments: झारखंड में शिक्षक अभ्यर्थियों से जुड़ी एक बड़ी अपडेट है। इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य के लिए पत्र 02, 03 की परीक्षा 11 जुलाई को होगी। ये परीक्षा रांची, बोकारो, धनबाद और पूर्वी सिंहभूम में आयोजित होगी। आपको बता दें कि इससे पहले 19 जून और 20 जून को इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य की पहले पत्र की परीक्षा हुई थी। अब दूसरे और तीसरे पत्र की पराक्षा होगी।




वहीं स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 6 से 8 ) के लिए पत्र 02, 03 और 04 की परीक्षा 12 जुलाई से आयोजित की जायेगी। प्रत्येक परीक्षा के लिए अलग-अलग प्रवेश पत्र निर्गत होगा। प्रवेश पत्र 7 जुलाई से आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जायेगा। JSSC Primary Teacher Bharti 2024 मे कुल 26,001 रिक्त पद है, जिनमे कक्षा 1 से 5 के लिए कुल 11,000 पद और 6 से 8 के लिए 15,001 पद है।

HPBL
HPBL  
Related Articles
Next Story