झारखंड- उफनती नदी में तीन बच्चियां बही, नदी किनारे घर लौटने के दौरान हुआ हादसा, गोताखोरों की टीम ...

चतरा। झारखंड में हो रही जोरदार बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर आ गये हैं। कई जगहों वज्रपात की वजह से हादसे हुए हैं, तो वहीं कई जगहों पर उफनती नदी में बह जाने की घटना हुई है। मामला चतरा का है, जहां टंडवा थाना क्षेत्र के चुंदरू-बड़की नदी में बड़ा हादसा हो गया।

तेज धार में तीन लड़कियां बह गईं, हालांकि दो लड़कियों की जान किसी तरह से बच गयी, लेकिन एक की जान नहीं बच पायी।

जानकारी के अनुसार चट्टीगाड़ीलौंग की रहने वाली तीन लड़कियां जंगली फुटका निकालने के लिए चुंदरू-बड़की नदी के आसपास गयी थी। लौटने के क्रम में मिट्टी धंसने से तीनों नदी में चली गयी और उफनती नदी में बहने लगी। दो बच्चियों ने तो किसी तरह से अपनी जान बचा ली. वहीं एक बच्ची नदी में बह गयी।

बच्चियों ने किसी तरह से इसकी सूचना घरवालों को दी, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन की टीम ने गोताखोरों को बुलाया, लेकिन अभी तक 12 साल की बाला कुमारी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। गोताखोरों ने कई प्रयास किये, लेकिन शव नहीं निकाला जा सका।


आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में क्षेत्र में काफी बारिश हुई है। इसकी वजह से नदी नालों में पानी भर गया है। जमीन भी काफी धंसने लगी है, इसी वजह से ये हादसा हुआ है।

Aditya
Aditya  
Related Articles
Next Story