Jharkhand Weather Update: फिर कमजोर पड़ा मानसून, झारखंड में हो रही हल्की-फुल्की बारिश

रांची/ झारखंड में मौसम लगातार बदल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन कमजोर पड़ गया है. राज्य में अबतक -47 फीसदी कम बारिश हुई है. वहीं, आज झारखंड में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग की मानें तो पूरे राज्य के मौसम में बदलाव हो रहा है. रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में 22 जुलाई तक हल्के से मध्यम दर्जे तक की बारिश होगी. मौसम विज्ञानिक अभिषेक आनंद बताया कि जलवायु परिवर्तन से राजधानी में वर्षा की समय सीमा जून और जुलाई से अगस्त और सितंबर के वर्षापात पर आ टिकी है. 18 और 19 जुलाई को आसमान में बादल छा सकते है और दो या उससे अधिक बार हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना इन दिनों बनी रहेगी.


तमिलनाडु में सबसे अधिक बारिश

देशभर में सबसे अधिक बारिश तमिलनाडु के तिरुनेवल्ली में हुई है. यहां 450 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. यहां 31 एमएम के एवज में 251.6 एमएम बारिश दर्ज की गई. वहीं, पूरे देश में सबसे कम बारिश पश्चिमी दिल्ली में ही हुई है. यहां 1 जून से 17 जुलाई तक यहां 99 प्रतिशत कम बारिश हुई है.

Related Articles
Next Story