झारखंड : आप तो एक करोड़ में बिक जाने वाले हैं..... JMM सम्मान योजना और गोगो दीदी योजना पर बीजेपी-झामुमो आमने सामने

Gogo didi yojna Vs JMM Samman Yojna : झारखंड में इन दिनों लग रहा है कि वोट की निलामी हो रही है। तभी तो सम्मान योजना के नाम पर मतदाताओं के बीच बोली लग रही है। कोई 1000 के बदले 2100 की बोली लगा रहा है, तो कोई 2100 से बदले 2500 देने का लालच दे रहा है।


झामुमो सरकार ने मंईया सम्मान योजना लांच कर महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देने की घोषणा की, तो भाजपा इस राशि को डबल से भी ज्यादा कर 2100 रुपये प्रति महीने करने की घोषणा कर दी।

भाजपा ने अपने पंच प्रण में इसे प्राथमिकता पर रखा और गोगो दीदी योजना के नाम पर 2100 देने का वादा ही नहीं किया, वादे की पुष्टि के लिए चुनाव जीतने से पहले ही आवेदन भी भरवाना शुरू कर दिया। अब झामुमो ने गोगो दीदी योजना का तोड़ JMM सम्मान योजना के रूप में निकाला और साल में 30 हजार यानि हर महीने 2500 रुपये देने की घोषणा कर दी।

झामुमो के इस दांव पर पलटवार करते हुए भाजपा ने कहा है कि गजब हाल है, लगता है इनको कंफ्यूजन हो गया है। ... अरे झारखंड में आपकी ही सरकार है : तुरंत 2500/- देना शुरू कीजिए फॉर्म भरवाने की क्या आवश्यकता है। अमर बाउरी ने कहा कि साथ ही तकनीकी जानकारी दे दूं की आचार संहिता से पूर्व आप स्वतंत्र हैं। उतारिए मैदान में, "गोगो दीदी योजना" से डर कर कपकपाइये मत ! झारखंड की महिलाओं को मोदी जी की गारंटी पर भरोसा है, हेमंत की ठगी का पर्दाफाश हो चुका है ...।

इधर भाजपा के वार पर झामुमो ने पलटवार किया है। झामुमो ने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा है कि उड़ीसा में जल्दी 830 रुपये से बढ़ाकर 2100 करिए MP में 1250 से बढ़ाकर 2100 रुपये करिए असम में भी करिए और हाँ - हम तो 2500 रुपये करेंगे ही करेंगे और हर एक परिवार को 1 लाख भी देंगे। - वैसे आपके मोदी जी 15 लाख कब दे रहे है ? पर आपको क्या - आप तो 1 करोड़ लेकर बिक जाने वालों में हैं।

Aditya
Aditya  
Related Articles
Next Story