VIDEO- मुख्यमंत्री कैबिनेट की बैठक के बाद बोले, लोगों की सरकार को चिंता, उनकी सहूलियतों को लेकर सरकार लेते रहती है फैसला

रांची। मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यहित में सरकार फैसला लेते रहती है। राज्य में काम करने वाले लोगों, जरूरतमंद और वंचित लोगों को किस तरह से सहुलियत मिले, इस पर सरकार विचार करती रहती है।

वहीं, बांग्लादेश के हालात बद से बदतर हो चले हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। हेमंत सोरेन ने कहा है कि बांग्लादेश की परिस्थिति बिल्कुल अलग सी है। इस मुद्दे पर जो भी स्थिति हमारे सामने आयेगी, वो केंद्र सरकार के जरिये ही आयेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से मिलने वाली जानकारी के बाद ही इस मुद्दे पर कुछ बातें कहनी सही होगी।

वहीं ओलंपिक के विनेश फोगाट की अयोग्यता के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी वेट मशीन में अगर पांच बार उतरो-चढ़ो तो वजन में अपने आप कमी आ जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अंदरखाने क्या है, ये समय पर पता चलेगा। लेकिन ये बहुत चौकाने वाली खबर है। देखना होगा कि इस मामले में और क्या बातें सामने आ पाती है।


Aditya
Aditya  
Related Articles
Next Story