Weather Update : झारखंड में इस दिन से हो सकती है भारी बारिश

रांची/ देशभर में अधिकतर राज्यों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में बन रहे लो सरकुलेशन से झारखंड (Jharkhand) के कई जिलों में 22 जून से भारी बारिश (Heavy Rain) होने की संभावना है.

देखिए मौसम विभाग ने क्या कहा

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव से मानसून रफ्तार पकड़ेगा. राजधानी रांची समेत राज्य के अधिकतर भागों में 22 जुलाई से अच्छी बारिश होने की प्रबल संभावना हैं. 19 जुलाई को खाड़ी में निम्न दबाव के बनने की प्रक्रिया पूरी होते ही बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों के साथ-साथ झारखंड में भी जमकर बारिश होगा. और इसका असर 24 जुलाई तक पूरे राज्य में रहेगा. ऐसे में तीन दिन अच्छा- खासी बारिश हो सकती है.


इसका अच्छा-खासा असर पश्चिम सिंहभूम, सिमडेगा, गुमला, खूंटी, रांची, लोहरदगा, लातेहार, रामगढ़ जिले में देखने को मिलेगा. वहीं, अगले 2 दिनों में अधिकतम तापमान में कोई बदलाव की उम्‍मीद नहीं है. हालांकि, तीन दिनों के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है.

Related Articles
Next Story