team announcement: आठ में छह देश कर चुके हैं टीम का एलान, ग्राफिक्स में देखें सभी स्क्वॉड, इन दो देशों ने बढ़ाया इंतजार
चैं
पियंस ट्रॉफी के लिए जैसे जैसे नजदीक आ रही है, फैंस के मन में इस टूर्नामेंट को लेकर उत्सुकता और बढ़ती जा रही है। पाकिस्तान काफी समय बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करता दिखेगा। वहीं, भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी को होनी है, जबकि फाइनल नौ मार्च को खेला जाएगा। यह टूर्नामें आठ टीमों के बीच खेला जाएगा। अब तक छह देशों ने अपनी-अपनी टीम की घोषणा कर दी है। वहीं, भारत और पाकिस्तान ने अब तक स्क्वॉड जारी नहीं किया है। बीसीसीआई 19 जनवरी तक टीम का एलान कर सकता है। आइए देखते हैं अब तक कौन-कौन से देश ने टीम जारी की है…इंग्लैंड
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का एलान कर दिया है। बोर्ड ने टीम की घोषणा करते हुए बताया कि जोस बटलर इस टूर्नामेंट में टीम का नेतृत्व करेंगे। वहीं, स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को 15 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है। इसके अलावा जो रूट की टीम में वापसी हुई है।
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सोमवार को 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। अपनी कप्तानी में टीम को वनडे विश्व कप 2023 का खिताब दिलाने वाले तेज गेंदबाज पैट कमिंस इस टूर्नामेंट में भी कंगारू टीम की कमान संभालेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस टीम में जोश हेजलवुड को भी शामिल किया है जो चोट के कारण भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बीच में ही हट गए थे। इसके अलावा मैक्सवेल और स्टोइनिस की भी टीम में वापसी हुई है।
न्यूजीलैंड
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए न्यूजीलैंड की टीम का एलान हो गया है। इस टीम की अगुआई मिचेल सैंटनर करेंगे। वहीं, वनडे स्क्वॉड में केन विलियम्सन, लोकी फर्ग्यूसन और डेवोन कॉनवे की वापसी हुई है। ये तीनों न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे। विलियम्सन और कॉनवे दक्षिण अफ्रीकी टी20 लीग में खेल रहे हैं, तो फर्ग्यूसन बिग बैश लीग का हिस्सा हैं। यह काफी समय बाद पहला आईसीसी टूर्नामेंट होगा, जिसमें ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी, दोनों एक साथ टीम का हिस्सा नहीं होंगे। इन दोनों के डेब्यू के बाद से शायद ही ऐसा कभी हुआ है। बोल्ट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।
बांग्लादेश
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बांग्लादेश की टीम का एलान हो गया है। इस टीम की अगुआई नजमुल हुसैन शांतो करेंगे। वहीं, इस टीम में दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को जगह नहीं दी गई है। हाल ही में उनका गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाया गया था। अब जब तक वह आईसीसी के सामने गेंदबाजी एक्शन को साबित नहीं करते तब तक वह गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा टीम में सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास को भी शामिल नहीं किया गया है। टीम को तमीम इकबाल की सेवाएं भी नहीं मिलेंगी। उन्होंने हाल ही में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया था।
दक्षिण अफ्रीका
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम का एलान कर दिया गया है। तेम्बा बावुमा की अगुआई में यह टीम टूर्नामेंट में उतरेगी। हाल ही में चोट से उबरे तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी और एनरिक नॉर्त्जे की स्क्वॉड में वापसी हुई है। टीम में तीन स्पिनर और पांच तेज गेंदबाज हैं। बावुमा की अगुआई में दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई थी। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी में भी उनसे यही उम्मीद की जा रही है। तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी और नांद्रे बर्गर को टीम में शामिल नहीं किया गया है।
अफगानिस्तान
अफगानिस्तान ने अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित की। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने इस टूर्नामेंट के लिए इब्राहिम जादरान को शामिल किया है जो टखने की चोट के कारण पिछले कुछ समय से बाहर चल रहे थे। हालांकि, मुजीब उर रहमान टीम में जगह नहीं बना सके हैं, जबकि मिस्ट्री स्पिनर एएम गजनफर पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट में खेलने के लिए तैयार हैं। टीम की कमान हशमतुल्लाह शाहिदी संभालेंगे। उन्होंने 2023 वनडे विश्व कप में शानदार कप्तानी की थी।
भारत (संभावित टीम)
चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए अजीत अगरकर की अगुआई में चयनकर्ता ज्यादा प्रयोग करने के पक्ष में नहीं होंगे। रोहित शर्मा का कप्तान बनना तय है, लेकिन बाकी खिलाड़ियों पर अभी भी संशय है। सबकी नजर जसप्रीत बुमराह की चोट पर है, क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का अभियान काफी हद तक उन पर निर्भर होगा। इसके अलावा मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या की वापसी पर भी सभी की नजरें होंगी।
भारत का संभावित स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल/वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, नीतीश रेड्डी।
पाकिस्तानी चयनकर्ताओं ने चोटिल बल्लेबाज सैम अयूब को 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए संभावित टीम में रखा है। अगर वह खेलते हैं तो फखर जमां के साथ ओपनिंग करते दिख सकते हैं। इसके अलावा बाबर आजम, सलमान आगा का भी चुना जाना तय है। मोहम्मद रिजवान विकेटकीपर और कप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे। टीम में शादाब खान और इफ्तिखार अहमद की भी वापसी हो सकती है। पेस अटैक की जिम्मेदारी शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ संभाल सकते हैं। अबरार अहमद स्पिनर हो सकते हैं। इसके अलावा इमाम उल हक, उस्मना खान, सुफियान मुकीम और अब्बास अफरीदी का भी चयन हो सकता है।
पाकिस्तान का संभावित स्क्वॉड: इमाम उल हक, सैम अयूब, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, उस्मान खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, सुफियान मुकीम, अब्बास अफरीदी।
आठ साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी
चैंपियंस ट्रॉफी की आठ साल बाद वापसी होने जा रही है। पिछली बार यह टूर्नामेंट 2017 में इंग्लैंड में खेला गया था। तब पाकिस्तान ने फाइनल में भारत को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। इस बार इसकी मेजबानी को लेकर काफी विवाद हुआ। पाकिस्तान इसका आधिकारिक मेजबान है। ऐसे में बीसीसीआई अपनी टीम को सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान भेजने को तैयार नहीं था। इसको लेकर बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच काफी तकरार भी हुआ। आखिरकार बीसीसीआई के आगे पीसीबी को मुंह की खानी पड़ी और उन्हें हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार होना पड़ा। हालांकि, यह नियम 2027 तक आगामी हर आईसीसी टूर्नामेंट में लागू होगा। यानी पाकिस्तान भी भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट के मुकाबले किसी तटस्थ स्थान पर खेलेगा।
तीनों नॉकआउट मैच के लिए रिजर्व डे
चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 15 मैच होंगे। यह टूर्नामेंट 19 दिनों तक चलेगा। पाकिस्तान में रावलपिंडी, लाहौर और कराची मैचों की मेजबानी करेंगे। पाकिस्तान के हर एक मैदान पर तीन-तीन ग्रुप मैच खेले जाएंगे। भारत से जुड़े तीन ग्रुप मैच और पहला सेमीफाइनल दुबई में खेला जाएगा। सेमीफाइनल और फाइनल दोनों में रिजर्व डे होंगे। दुबई पहले सेमीफाइल और लाहौर दूसरे सेमीफाइनल की मेजबानी करेगा। अगर भारत फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं करता है तो लाहौर ही नौ मार्च को फाइनल की मेजबानी भी करेगा। अगर भारत क्वालिफाई करता है तो पाकिस्तान की किरकिरी हो जाएगी। ऐसे में मुकाबले की मेजबानी लाहौर से छीन ली जाएगी और मुकाबला दुबई में खेला जाएगा।