झारखंड के पहले DGP शिवाजी महान कैरे का निधन, पुलिस मुख्यालय में शोक- सभा का आयोजन

रांची: झारखंड के पहले डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) व वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी शिवाजी महान कैरे (1967 बैच) के आकस्मिक निधन पर रांची के पुलिस मुख्यालय सभागार में शोकसभा का आयोजन किया गया।

इसमें झारखंड पुलिस के सेवानिवृत एवं वर्तमान आईपीएस अधिकारियों ने उनके साथ अपने बिताये गये समय को सहकर्मियों के साथ साझा किया. इस मौके पर उपस्थित सभी पूर्व पुलिस पदाधिकारियों ने उनके साथ बिताये पलों को याद किया. इस दौरान वे भावुक हो गए।

11 जून 1945 को उत्तर प्रदेश में जन्मे शिवाजी महान कैरे ने गणित विषय के साथ स्नातक तक की शिक्षा प्राप्त की थी. शिक्षा के क्षेत्र में विलक्षण प्रतिभा के कारण वर्ष 1967 में इनका चयन भारतीय पुलिस सेवा में हुआ था. उन्हें बिहार कैडर आवंटित किया गया था. झारखंड राज्य के स्थापना काल के दौरान इन्हें 12 नवंबर 2000 को झारखंड का प्रथम पुलिस महानिदेशक बनने का गौरव प्राप्त हुआ।

झारखंड के पहले डीजीपी शिवाजी महान कैरे कई पदों पर रहे. पुलिस महानिदेशक के बाद शिवाजी महान कैरे का ट्रांसफर महानिदेशक (निगरानी) के पद पर किया गया था, जहां ये नवम्बर 2002 तक कार्यरत रहे. उसके बाद इन्हें महानिदेशक सह महासमादेष्टा (गृह रक्षा वाहिनी) एवं अग्निशमन सेवा बनाया गया, जहां शिवाजी महान कैरे ने वर्ष 2004 तक अपनी कार्यकुशलता का परिचय दिया. वर्ष 2004 में झारखंड का महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story