झारखंड के IAS अफसरों की उड़ गयी है नींद…जानिये क्या है इसकी वजह

जामताड़ा: झारखंड का जामताड़ा साइबर अपराधियों का गढ़ है। देश भर में ठगी के मामले यहीं से अंजाम लिए जाते हैं। यहां के साइबर अपराधियों तक झारखंड पुलिस की पहुंच आसान नहीं है। हां कभी कबार कुछ अपराधी जरूर पकड़ लिए जाते हैं। आम लोगों के बैंक अकाउंट से रुपए उड़ाने वाले इन साइबर अपराधियों के निशाने पर अब झारखंड के नौकरसाह भी आ गए हैं। इनके नए-नए हथकंडे मैं यहां के कई आईएस भी फस चुके हैं। अब ताजा मामला चतरा जिले के उपायुक्त अबु इमरान का सामने आया है

चतरा डीसी के नाम से फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट

चतरा के उपायुक्त अबु इमरान के नाम पर फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर साइबर अपराधी भ्रम फैला रहे हैं। इसका खुलासा जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय ने किया है। सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय ने अधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप में कहा कि पर आया ऐसा देखा जा रहा है कि कुछ असामाजिक तत्व इंटरनेट मीडिया पर किसी अन्य के नाम पर फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों के बीच भ्रम, अफवाह, ब्लैकमेलिंग कर अपने निजी हितों को पूर्ति कर रहे हैं। ऐसा ही मामला उपायुक्त का सामने आया है। उपायुक्त के नाम पर 7431864738 नंबर से व्हाट्सएप अकाउंट बनाया गया है। इस अकाउंट की डीपी पर उपायुक्त का फोटो लगा हुआ है। जिला प्रशासन आम जनों को ऐसे लोगों से सतर्क रहने की अपील करता है। साथ ही अगर कोई इस नंबर से लोगों को मैसेज करता है तो झांसे में नहीं आए। अविलंब इसकी सूचना जिला प्रशासन को करें। ताकि कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सके

Related Articles

close