ATS की बड़ी कारवाई : मोस्ट वांटेड प्रिंस खान के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद अब शार्प शूटर पलामू से गिरफ्तार

धनबाद । जिले के मोस्ट वांटेड प्रिंस खान के खिलाफ इंटरपोल ने रेड और ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया है. इंटरपोल ने दोनों ही नोटिस जारी करने के बाद इसकी जानकारी यूनाइटेड अरब अमीरात और नेशनल सेक्यूरिटी काउंसिल को भी दी है. सीबीआई के अनुरोध पर इंटरपोल ने धनबाद जिला में दर्ज केस में रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था, जबकि एटीएस थाने में दर्ज केस में ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है.

प्रिंस खान के खिलाफ कई मामले दर्ज

साल 2021 के बाद से ही प्रिंस खान पुलिस को चकमा देकर विदेश में रह रहा है. झारखंड एटीएस की जांच में यह बात भी सामने आ चुकी है कि प्रिंस खान फरारी के दौरान शारजहां और दुबई जैसे शहरों में देखा गया है. झारखंड पुलिस प्रिंस के प्रत्यर्पण के लिए भी प्रयास कर रही है. प्रिंस खान झारखंड का पहला अपराधी होगा जिसके प्रत्यर्पण का प्रयास किया जा रहा है.

एटीएस एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि अफजल के खिलाफ धनबाद के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं. गिरफ्तारी के बाद अफजल के पास से प्रिंस गैंग से जुड़े कई डाटा मिले हैं सभी का एटीएस सत्यापन करवा रही है. उसी के आधार पर गैंग खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बम और गोली चलाने में माहिर है अफजल

इसी साल 1 जून को अफजल ने धनबाद के होटल शान-ए-पंजाब पर और 10 जुलाई को गोविंदपुर के बिहारी लाल चौधरी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था. शान ए पंजाब होटल में तो अफजल ने कई बम भी फेंके थे. दोनों घटनाओं को अंजाम देने के बाद प्रिंस खान ने बकायदा अफजल को अकाउंट पैसे भेजे थे.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story