झामुमो का बड़ा प्लान, बिहार के इन विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी, नेशनल पार्टी के तौर पर स्थापित करने का प्रस्ताव
JMM's big plan, preparations to contest elections from these assembly seats of Bihar, proposal to establish it as a national party

रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा का कांफिडेंस लेवल काफी हाई है। महाधिवेशन के दौरान जो राजनीतिक प्रस्ताव लाये गये, उससे साफ हो गया है कि झामुमो की नजर सिर्फ झारखंड पर ही नहीं है, बल्कि अब झामुमो अपना विस्तार अन्य राज्यों में भी करने जा रही है। बिहार में झामुमो मजबूती से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।
राजनीतिक प्रस्ताव के मुताबिक झामुमो को अब राष्ट्रीय आकार प्रदान किया जाना चाहिये। आनेवाले दिनों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक समन्वय एवं संपर्क कार्यालय स्थापित करें। झामुमो का अधिकाधिक फोकस पड़ोसी राज्यों पर होगा।
इसके तहत बिहार के जमुई, भागलपुर पुर्णिया, कटिहार, किशनगंज, बांका जिलों में संगठन को सक्रिय करते हुए आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जाएगी। उक्त जिलों के आदिवासी, पिछड़े, दलित एवं अल्पसंख्यक समाज को एकजुट कर उनके कल्याणार्थ संघर्ष को तेज किया जाएगा।
प्रस्ताव में झामुमो ने परिसीमन का विरोध करते हुए कहा है कि यह आदिवासी सुरक्षित सीटों को घटाने की साजिश का हिस्सा है। केंद्र लोकतांत्रिक ढांचे को ध्वस्त करना चाहती है। परिसीमन का तानाबाना बुना जा रहा है, ताकि देश के भाषाई अल्पसंख्यक, अनुसूचित जनजाति (आदिवासी) एवं अनुसूचित जाति के संवैधानिक प्रतिनिधित्व पर हमला कर उसे कम किया जा सके और उनके अधिकारों में कटौती की जा सके।