Job Alert : झारखंड में इस साल होंगी 74 हजार नियुक्तियां,50 हजार एस्टिस्टेंट टीचर की भी नियुक्ति…..

झारखंड । प्रदेश में 2023 का साल नियुक्ति का होने जा रहा है। राज्य में 74 हजार से ज्यादा पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। एक सप्ताह में 3939 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी हो चुके हैं। अप्रैल-मई तक एक दर्जन और विज्ञापन जारी होने की उम्मीद है।

जेपीएससी ने बिरसा कृषि विवि में प्रोफेसर के 74 पदों, प्लस टू हाई स्कूलों में 39 प्राचार्यों, 12 दंत चिकित्सकों व बीआईटी सिंदरी के चार प्रोफेसर की नियुक्ति का विज्ञापन जारी कर दिया है। जेएसएससी ने 3120 स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों और हाई स्कूलों में 690 प्रयोगशाला सहायक की नियुक्ति का विज्ञापन जारी किया है। इसके अलावा करीब 70 हजार नियुक्ति का विज्ञापन इस साल जारी होने जा रहा है। इसमें प्रारंभिक स्कूलों में 50 हजार सहायक आचार्यों (शिक्षकों) की बहाली होगी। पहले चरण में 25,996 व दूसरे चरण में 24,004 सहायक आचार्यों की नियुक्ति शुरू होगी। वहीं, हाई स्कूलों में भी करीब दस हजार शिक्षकों की नियुक्ति होगी।

रांची आने वाले ध्यान दें! भूलकर भी इन रास्तों से नहीं गुजरें, वरना रात हो जाएगी ट्रैफिक से निकलने में, उल गुलान रैली के लिए ये है रूट

Related Articles

close