15 शिक्षक और कर्मी की नौकरी बहाल : आयोजित हुआ विशेष सम्मान समारोह, जिले के आला अधिकारी सहित माध्यमिक शिक्षक संघ ने दी बधाई..

गढ़वा । समग्र शिक्षा अभियान गढ़वा तथा जिले के सभी कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय प्रशासन के द्वारा संयुक्त रूप से राजकीयकृत रामासाहु प्लस टू उच्च विद्यालय गढ़वा के प्रशाल में जिले के विभिन्न कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों में कार्यरत 15 शिक्षिकाएं एवं लेखापाल जिन्हें एक वर्ष के पश्चात विभागीय निर्देशानुसार पुनः योगदान कराया गया था, के सम्मान में एक "विशेष सम्मान समारोह" का आयोजन किया गया.

क्या था मामला

बताते चलें कि गढ़वा जिले के नौ कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों में कार्यरत 15 शिक्षिकाओं एवं लेखापालों को आवश्यक सामग्रियों की क्रय प्रक्रिया में एकतरफा दोषी मानते हुए तात्कालिक उपायुक्त राजेश पाठक के द्वारा कार्यमुक्त कर दिया गया था. परन्तु इन सभी शिक्षिकाओं एवं लेखपालों ने अपनी सूझबूझ, संघर्ष, धैर्य एवं अदम्य साहस का परिचय देते हुए करीब एक वर्ष के पश्चात न्यायालीय प्रक्रिया के तहत जीत हासिल करते हुए विभागीय निर्देशानुसार अपने -अपने मूल विद्यालयों में अन्ततः योगदान कर लिया.

किनको किया गया था कार्यमुक्त

इस पूरे कार्यक्रम के संचालन में वार्डेन -सह- शिक्षिका अमला प्रतिमा तिर्की एवं अनूपा प्रतिमा तिर्की एवं लेखापाल रितेश कुमार की अहम भूमिका रही. शिक्षिकाओं के द्वारा स्वागत गीत के साथ सभी अतिथियों एवं पुनः योगदान करने वाले शिक्षिकाओं एवं लेखापालों को तिलक लगाकर पुष्पगुच्छ प्रदान किया गया और मंचासीन अतिथियों के करकमलों से एक मोमेंटो एवं अंगवस्त्र प्रदान किया गया.सम्मान प्राप्त करने वालों में श्रीमती पुष्पा कुमारी, रीति कुमारी, आर उषा, अनिमा बेक, शरीफ रजा, अविनाश कुमार सिन्हा, विनय कुमार, संतोष कुमार दास , उमेश पाण्डे, अरुण केरकेट्टा एवं सुरेश भोक्ता आदि उपस्थित थे.

DEO ने किया सम्मानित

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पूरती ने पुनः योगदान करने वाले सभी शिक्षिकाओं एवं लेखापालों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि पूर्व में विभागीय पदाधिकारियों के द्वारा कुछ "मिस अंडरस्टैंडिंग" हुई होगी. परन्तु, आपसभी आश्वस्त रहें कि शिक्षा विभाग सदैव आपके साथ रहेगा. आपसभी पुनः उसी पुराने जोश के साथ अध्यापन का कार्य करते रहें. मेरी शुभकामना सदैव आपसबों के साथ है. मैं यह सम्मान पाकर एवं देखकर काफी अभिभूत हूँ.

DSE, ADPO ने कहा निर्दोष थे सभी

जिला शिक्षा अधीक्षक मिथिलेश केरकेट्टा ने कहा कि संघर्ष क्या होता है, यह आपसबों से सीखने की ज़रूरत है. पूरा शिक्षा विभाग आपके इस अदम्य संघर्ष को सलाम करता है. आपसबों को विभाग के द्वारा पूर्ण रूप से क्लीनचिट प्रदान करना ही साबित करता है कि आपसभी पूर्व से ही बिलकुल निर्दोष थे.

एडीपीओ गायत्री साहू ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास था कि आपलोगों की वापसी अवश्य होगी क्योंकि आपसबों के पास अपनी बेगुनाही का पुख्ता सबूत थे।

संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार ने दी बधाई

झारखण्ड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई गढ़वा के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने विस्तार से इस पूरी परिघटना के बारे में बताते हुए कहा कि आपसभी औरो के लिए अनुकरणीय हैं क्योंकि आपसबों ने यह सिद्ध किया है कि कैसे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सुनियोजित तरीके से संघर्ष कर मंजिल को प्राप्त कर लिया जाता है. झारखण्ड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से आपसबों को हार्दिक शुभकामना प्रदत्त की जाती है. साथ ही साथ डीईओ गढ़वा से आग्रह होगा कि इनसबों को पूरे लम्बित अवधि का वेतन प्रदान कर दिया जाये ताकि इनकी सेवा अटूट बनी रहे.

इनकी रही मुख्य भूमिका

इस कार्यक्रम में डीईओ कार्यालय के प्रधान सहायक ओमप्रकाश सिंह, चंद्रशेखर सिन्हा, राजकीयकृत रामसाहु उच्च विद्यालय गढ़वा के प्राचार्य राजाराम पासवान, समग्र शिक्षा अभियान गढ़वा के सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी शम्भूदत्त मिश्रा, राकेश पाण्डे, पंकज कुमार, लेखा पदाधिकारी, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी एडमोंन कच्छप, लेखापाल प्रभाकर सिन्हा समेत सभी कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों के वार्डेन, शिक्षिकाएं, लेखापाल, रसोइया एवं सुरक्षा प्रहरी उपस्थित थे.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story