Box Office पर john abraham की फिल्म ‘The Diplomat’ की अच्छी शुरुआत, पहले दिन कमाए इतने करोड़

Box Office: जॉन अब्राहम इस समय अपनी नई फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ को लेकर चर्चा में है। होली के मौके पर यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज के पहले ही दिन इस फिल्म ने करीब 4 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ सादिया खतीब और कुमुद मिश्रा लीड रोल में हैं। द डिप्लोमैट फिल्म को विक्की कौशल की छावा से कड़ी टक्कर मिल रही है। छावा कई हफ्तों बाद भी सिनेमाघरों में मजबूती से बनी हुई है।

ट्रेड ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, जॉन अब्राहम की द डिप्लोमैट ने पहले दिन भारत में 4 करोड़ रुपये कमाई की है। फिल्म की एवरेज ऑक्यूपेंसी 20.45% रही जो पूरे दिन बदलती रही। विकेंड में फिल्म के कामाई के आकड़े और बढ़ने की उम्मीद लगाई जा रही है।

Box Office:कितनी हुई फिल्म की कमाई

जॉन अब्राहम की फिल्म द डिप्लोमैट ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की लेकिन फिल्म को लक्ष्मण उतेकर की छावा से कड़ी टक्कर मिल रही है। रिलीज होने के कई हफ्तों बाद भी छावा बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। छावा ने पांचवें शुक्रवार को 7.25 करोड़ रुपये कमाई की है। ‘द डिप्लोमैट’ की शुरुआत तो अच्छी रही लेकिन इसकी असली परीक्षा वीकेंड पर होगी। इस फिल्म को ‘छावा’ और दूसरी फिल्मों से कड़ी टक्कर मिल रही है।

Box Office:क्या है फिल्म की कहानी

शिवम नायर की द डिप्लोमैट एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है, जिसमें पाकिस्तान में जबरन शादी का शिकार हुई भारतीय महिला उजमा अहमद की कहानी दिखाई गई है। जॉन अब्राहम ने राजनयिक जेपी सिंह का किरदार निभाया है, जिन्होंने उजमा अहमद को सुरक्षित भारत लाने में अहम भूमिका निभाई थी। सादिया खतीब ने उजमा अहमद का किरदार निभाया है। द डिप्लोमैट भारत-पाकिस्तान संबंधों पर एक नया नजरिया पेश करती है, जिसमें जॉन अब्राहम ने दमदार अभिनय किया है। फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

“मुस्लिम ठेकेदारों को अब सरकारी टेंडर्स में मिलेगा 4% आरक्षण” बाबूलाल मरांडी का कड़ा बयान, बोले, झारखंड में भी इसी तर्ज पर…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *