घूस लेते संयुक्त महानिदेशक गिरफ्तार: CBI ने रिश्वतखोरी मामले में की बड़ी कार्रवाई, फाइल निपटाने के ले ली थी 4 लाख रूपये घूस, ज्वाइंट डीजी समेत तीन गिरफ्तार

नयी दिल्ली। CBI ने घूस लेते लेने में विदेश व्यापार के संयुक्त महानिदेशक एन. रमेश समेत दो अन्य को गिरफ्तार किया है। एन रमेश आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में तैनात हैं। आरोप है कि एन. रमेश ने विदेश व्यापार निदेशालय में लंबित फाइलों के निस्तारण के लिए चार लाख रुपये की रिश्वत ली थी।

सभी आरोपितों को बुधवार को विशाखापत्तनम की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि रमेश के अलावा गिरफ्तार किए गए दो अन्य व्यक्तियों में विशाखापत्तनम में विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) के क्षेत्रीय प्राधिकरण के अनुभाग प्रमुख श्रीभाष्यम वेंकट रंगनाथन और ‘किरीटी इंडेंटिंग एंड एक्ज़िम सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड’ के प्रबंध निदेशक पी. सीताराम राजू शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि सीबीआई को जानकारी मिली थी कि रमेश और रंगनाथन डीजीएफटी सलाहकारों और वाहकों के माध्यम से नए आयात एवं निर्यात प्रमाणपत्र, नवीनीकरण और अन्य संबंधित लाइसेंस जारी करने के लिए बड़े पैमाने पर कथित तौर पर रिश्वत ले रहे हैं।

अधिकारियों ने कहा कि आरोप है कि रमेश ने चार लाख रुपये लिए थे जबकि रंगनाथन को राजू से 50,000 रुपये रिश्वत के तौर पर मिले थे।उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों को बुधवार को विशाखापत्तनम की एक विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। डीजीएफटी का क्षेत्रीय प्राधिकरण कार्यालय निर्यात और आयात को बढ़ावा देता है।
सीबीआई ने अपनी एफआईआर में कहा कि डीजीएफटी भारत में विभिन्न फर्मों को विभिन्न लाइसेंस- आयात-निर्यात प्रमाणपत्र, पूंजीगत वस्तुओं का निर्यात प्रोत्साहन, और निर्यात दायित्व निर्वहन प्रमाणपत्र सहित अन्य लाइसेंस भी जारी करता है।

सीबीआई ने निगरानी रखना शुरू कर दिया और यह जानकारी मिली कि किरीटी इंडेंटिंग के प्रबंध निदेशक राजू ने रंगनाथन को बताया था कि पट्टाभि एग्रो फूड्स प्राइवेट लिमिटेड से संबंधित 18 फाइलें मंजूरी दे दी गई थीं और सात और फाइलें विशाखापत्तनम में जेडीजीएफटी कार्यालय में लंबित हैं।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story