पत्रकार हत्याकांड : पुलिस एक्शन में! 24 घंटे के अंदर 4 आरोपी गिरफ्तार, हत्या की वजह आई सामने

बिहार : के अररिया में पत्रकार विमल यादव हत्याकांड मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस हत्याकांड को लेकर मृतक के पिता की शिकायत पर 8 आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई जिसमें चार आरोपी अपराधी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, उसमें दो आरोपी पत्रकार विमल की हत्या करने में शामिल थे. इस गिरफ्तारी को लेकर कुछ ही देर में एसपी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी देंगे.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस हत्याकांड के तार जेल से जुड़ रहे हैं। पकड़े गए अपराधियों में कांड का मुख्य आरोपी भी शामिल है। 18 अगस्त को विमल यादव को उनके घर के बाहर बुला कर हत्या कर दी गई थी। जिसने गोली चलाई थी वह भी पकड़ा गया है। जानकारी के मुताबिक सुपौल जेल में बंद अपराधी रुपेश यादव उन्हें धमकी दे रहा था। अब पुलिस यह पता लगाने जुट गई है कि सुपौल जेल में रूपेश यादव से मिलने के लिए कौन-कौन लोग जाते थे।

पुलिस ने देर रात इन चारों को पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक पकड़े गए लोग विमल यादव के आस-पास के ही हैं। पत्रकार को अपने छोटे भाई गब्बू यादव उर्फ शशि भूषण यादव हत्याकांड में गवाही देने से मना किया जा रहा था। अभी तक यही बात सामने आ रही है कि इसी कारण से पत्रकार की हत्या हुई। सुपौल जेल से धमकी देने वाला अपराधी रुपेश यादव भी पत्रकार का पड़ोसी है। जो गवाही देने से मना कर रहा था।

राज्य कर्मियों का वेतन बढ़ा : सरकार ने जारी किया आदेश, एरियर भी मिलेगा, पढ़िए कब से मिलेगा बढ़ा हुआ वेतन

बता दें कि पत्रकार विमल कुमार के भाई की हत्या पूर्व में कर दी गयी थी. 29 अप्रैल 2019 को विमल कुमार के भाई सरपंच गब्बू यादव को खदेड़कर गोली मार दी गयी थी. इस हत्याकांड के चश्मदीद गवाह विमल कुमार थे जिनकी गवाही अदालत में होनी थी. मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया है कि उनके पति को गवाही नहीं देने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था.

Related Articles

close