JPSC Vacancy : वैटनिरी डाक्टरों को अब इंटरव्यू से मिलेगी नौकरी… 684 में से 313 एप्लीकेशन हुए रद्द, पढ़िये खबर

रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग से पशु चिकित्सकों की होनेवाली नियुक्ति के लिए आयोग को कुल 684 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें 313 आवेदन विभिन्न कारणों से रद कर दिए गए हैं। 371 अभ्यर्थियों के आवेदन सही पाए गए हैं। ये सभी अभ्यर्थी साक्षात्कार में शामिल होंगे।

आयोग ने कुल 166 रिक्ति के विरुद्ध पांच गुना तथा 500 से कम आवेदन प्राप्त होने के कारण नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा लेने की बजाए सीधे साक्षात्कार आयोजित करने का निर्णय लिया है। नियुक्ति नियमावली में इसे लेकर किए गए प्रविधान के तहत यह निर्णय लिया गया है। आयोग ने इंटरव्यू के लिए योग्य पाए गए सभी अभ्यर्थियों से आवश्यक प्रमाणपत्रों की स्वअभिप्रमाणित कापी दो दिसंबर तक जमा करने को कहा है।

आयोग ने बैकलाग पदों के लिए साक्षात्कार की संभावित तिथि 19 दिसंबर तय की है। नियमित नियुक्ति के लिए साक्षात्कार की तिथि की घोषणा शीघ्र हो सकती है। आयोग ने योग्य एवं अयोग्य पाए गए अभ्यर्थियों की सूची अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी है।

अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 100 अंकों का होगा। इसमें अधिकतम 20 अंक साक्षात्कार से मिलेंगे, जबकि अभ्यर्थियों को 80 अंक एकेडमिक अंकों से मिलेंगे। मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट के अंकों पर अधिकतम 10-10 अंक तथा वेटरीनरी साइंस एंड एनिमल हस्बेंड्री के स्नातक पाठ्यक्रम के लिए अधिकतम 60 अंक निर्धारित किए गए हैं।

साक्षात्कार में शामिल होने के लिए योग्य अभ्यर्थी

  • पदों की श्रेणी - कुल पद - प्राप्त आवेदन - रद आवेदन - योग्य अभ्यर्थी
  • नियमित - 124 - 572 - 258 - 314
  • बैकलाग - 42 - 112 - 55 - 57
HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story