JSSC ब्रेकिंग : स्नातक स्तर परीक्षा के लिए आवेदन में संशोधन की तारीख बढ़ी, पढ़िये JSSC का नोटिफिकेशन
रांची। स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन पत्र में संशोधन की तारीख बढ़ा दी गयी है। 11 अगस्त तक अब अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन में संशोधन कर सकते हैं। JSSC की तरफ से इस संदर्भ में निर्देश जारी कर दिया गया है। दरअसल आवेदकों की तरफ से लगातार इस बात की शिकायत आयोग के पास पहुंच रही थी कि तकनीकी दिक्कतों की वजह से वो अपने आवेदन में सुधार नहीं कर पा रहे हैं।
आयोग ने उन शिकायतों पर विचार करते हुए संशोधन की तारीख में बढ़ोत्तरी करने का फैसला लिया है। अब अभ्यर्थी 11 अगस्त की मध्य रात्रि तक आवेदन में संशोधन कर सकेंगे। जेएसएससी इसके लिए झारखण्ड सामान्य योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (JGGLCCE 2023) का आयोजन करेगा। झारखण्ड SSC द्वारा जेएसएससी ग्रेजुएट लेवल भर्ती 2023 के लिए टेक्निकल ग्रेजुएट उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते है।
इस जेएसएससी टेक्निकल ग्रेजुएट लेवल भर्ती 2023 के तहत कुल मिलाकर 2017 रिक्त पदों को भरने को घोषणा की गयी है, जिनमें निम्नलिखित पद शामिल किये गए है। उम्मीदवार के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय/ संस्थान से प्रासंगिक विषय में स्नातक या समकक्ष डिग्री की उपाधि होना आवश्यक है। इस जेएसएससी टेक्निकल ग्रेजुएट लेवल परीक्षा-2023 के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष (पुरुष के लिए) और 37 वर्ष (महिला के लिए) निर्धारित की गयी है। JSSC जेएसएससी टेक्निकल ग्रेजुएट लेवल भर्ती 2023 में, उक्त पदों हेतु दावेदारों का चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा।