JSSC CGL कथित पेपर लीक के नेपाल कनेक्शन पर हो सकता है बड़ा खुलासा, 2331 अभ्यर्थियों से क्यों उठी शपथ पत्र लेने की मांग?

There may be a big disclosure on the Nepal connection of JSSC CGL alleged paper leak, why was the demand for taking affidavit raised from 2331 candidates?

JSSC CGL Paper Leak: झारखंड सीजीएल पेपर लीक केस में जो अपडेट आ रहे हैं, वो काफी चौकाने वाले हैं। खबर है कि इस मामले गैंग के लोगों ने नेपाल में स्टूडेंट को क्योंश्चन पेपर दिया और वहीं जवाब याद कराये गये। हालांकि इस मामले में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं आ रही है। लेकिन जानकारी है कि सीआईडी को इस मामले में तगड़े सबूत मिल गये हैं।

 

 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 28 अभ्यर्थियों को नेपाल के वीरगंज ले जाया गया था, लेकिन उसमें से अधिकांश परीक्षा पास नहीं कर पाये, सिर्फ 8 अभ्यर्थी ही परीक्षा पास कर सके। हालांकि वो अभ्यर्थी कौन हैं, अभी उनका स्टेटस क्या है, इसे लेकर विस्तृत जानकारी आनी बाकी है।

 

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टूडेंट्स से लाखों रुपये लेकर नेपाल के वीरगांव में जो पर्चा रटवाया गया, दरअसल 150 सवालों में कुछ ही सवाल परीक्षा में आये। बताया जा रहा है कि अभ्यर्थियों को CGL परीक्षा के 150 प्रश्न नेपाल में रटवाए गए थे।

 

 

इस मामले में एक आईआरबी के जवान समेत 10 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इधर, शुक्रवार देर शाम रांची के चडरी तालाब के पास CGL के अभ्यर्थी इकट्ठा हुए।

छात्रों ने चुनौती दी कि जिन 2231 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है, वे सामने आकर कोर्ट में शपथ लें कि वे फर्जी तरीके से पास नहीं हुए हैं। हालांकि इस मामले में अभी जांच जारी है, लिहाजा कुछ और बड़े अपडेट आ सकते हैं।

Related Articles