JSSC EXAM DATE: डिप्लोमा स्तर प्रतियोगिता परीक्षा की तारीख का हुआ ऐलान, जानिये कब और किन-किन एग्जाम सेंटर में होगी परीक्षा, एडमिट कार्ड…

रांची। झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए एक जरूरी अपडेट JSSC ने दिया है। डिप्लोमा स्तर पर भर्ती परीक्षा 2 सितंबर को आयोजित की जायेगी। झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की तारीख के ऐलान के बाद अब जल्द ही एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया जायेगा।

JSSC की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक 2 सितंबर को प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन राजधानी रांची के अलावे पूर्वी सिंहभूम, बोकारो, धनबाद और हजारीबाग जिले में आयोजित किया जायेगा।

इन जिलों में अलग-अलग परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए एडमिट कार्ड को जल्द ही डाउनलोड किया जायेगा। ये एडमिट कार्ड JSSC की अधिकारिक वेबसाइट पर लिंक के जरिये उपलब्ध होगा। एडमिट कार्ड जल्द से जल्द वेबसाइट पर जारी कर दिया जायेगा।

आपको बता दें कि झारखंड सरकार के विभिन्न विभागों में डिप्लोमा स्तर के विभिन्न पदों पर 1562 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गयी है। इसके तहत 1551 नियमित और 11 बैकलॉग वैकेंसी है। जिन पदों के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने ऑनलाइन आवेदन मांगा है उनमें कनीय अभियंता, मोटरयान निरीक्षक, स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर, पाइप लाइन इंस्पेक्टर के पद शामिल हैं।

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 में कुल 1562 पदों में जूनियर इंजीनियर के 1436 पद, मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के 44 पद, स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर के 55 पद, पाइप लाइन इंस्पेक्टर के 16 पद हैं. हालांकि इन पदों में कनीय अभियंता का पद पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और नगर विकास विभाग के लिए है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story