JSSC Vacancy : जेएसएससी ने दूसरी बार आवेदन की तारीख बढ़ायी, विज्ञापन में नये पद जुड़ने से बढ़ी तारीख, पढ़िये कब से भरा जायेगा आवेदन
रांची। JSSC ने डिप्लोमा स्तर संयुक्त परीक्षा की आनलाइन आवेदन की तारीख में बदलाव किया है। आवेदन की तारीख में दूसरी बार बदलाव किया गया है। 1556 पदों निकली वैकेंसी पर ऑनलाइन आवेदन की तिथि अब 12 जून रखी गयी है। पहले आवेदन 7 जून से शुरू होनी थी, जो 6 जुलाई तक होनी थी। लेकिन अब विज्ञापन में खान एवं भू तत्व विभाग से खान निरीक्षक के पद को भी शामिल किया गया है। जिसकी वजह से आवेदन की तारीख में बदलाव किया गया है।
नयी तारीख के मुताबिक अभ्यर्थी ये आवेदन 12 जून से भर सकेंगे. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 11 जुलाई रखा गया है. परीक्षा शुल्क का भुगतान 13 जुलाई की मध्य रात्रि तक होगा. वहीं फोटो व हस्ताक्षर अपलोड 15 जुलाई की मध्य रात्रि कर सकेंगे।
गौरतलब है कि कि इससे पहले ऑनलाइन आवेदन की तारीख 25 मई से शुरू होनी थी, बाद में उसे बढ़ाकर 7 जून किया गया था, लेकिन अब उसे फिर से बढाकर 12 जून कर दिया गया है। ये परीक्षा एक चरण में संचालित होनी है। परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी. सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ व बहुविकल्पीय होंगे. एक प्रश्न तीन अंक का होगा. प्रत्येक सही उत्तर के लिए तीन अंक मिलेंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जायेगा। जेएसएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के आधार पर झारखंड डिप्लोमा स्तर जेडीएलसीसीई 2023 के लिए 1 अगस्त 2023 तक न्यूनतम 18 साल व अधिकतम आयु 35 साल होनी चाहिए. हालांकि, सरकारी नियमानुसार आरक्षित वर्गों के लिए आयु सीमा में छूट का प्रावधान है.
आइए देखते हैं किस पोस्ट के लिए कितने पद खाली हैं- कनिष्ठ अभियंता यांत्रिकी – 26 जूनियर इंजीनियर सिविल- 223 जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिक- 46 अवर अभियंता नागरिक शहरी विकास एवं आवास विभाग- 188 कनिष्ठ अभियंता यांत्रिक शहरी विकास एवं आवास विभाग- 51 अवर अभियंता नागरिक जल संसाधन विभाग- 400 अवर अभियंता यांत्रिक जल संसाधन विभाग-30