JSSC 2023 : जेएसएससी CGL भर्ती परीक्षा की आवेदन तिथी बढ़ी, जानें अभ्यार्थी कब तक कर सकेंगे आवेदन

रांची : झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने झारखंड जनरल ग्रेजुएट लेवल कंबाइंड कांपटीटिव एग्जामिनेशन 2023 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है। कैंडिडेट्स जो पिछली बार मिले मौके के दौरान आवेदन न कर पाए हों, वे अब कर सकते हैं. अब जेएसएससी सीजीएल परीक्षा 2017 पदों के लिए अब इस तारीख तक फॉर्म भरा जा सकता है. वेकेंसी अप्लाई करने की लास्ट डेट 3 अगस्त 2023 कर दी गई है.

ये आवेदन करने की लास्ट डेट है जबकि फीस भरने की अंतिम तारीख 5 अगस्त 2023 तय की गई है. इसी के साथ कैंडिडेट्स अपने आवेदनों में सुधार 8 और 9 अगस्त 2023 तक कर सकते हैं. लास्ट डेट बढ़ने के साथ ही संबंधित सारी तारीखें आगे बढ़ गई हैं.

आरक्षित श्रेणी वाले अभ्यर्थियों के लिए उम्र सीमा में छूट दी गई हैं. आवेदन शुल्क 100 रुपए निर्धारित है. बताते चले कि लिखित परीक्षा के बाद डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जेएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर विसीट कर सकते हैं।

आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 21 से 35 साल के बीच होनी चाहिए। वही अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया हो। सिर्फ एक परीक्षा ली जाएगी। लिखित परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के लिए जाना होगा। आवेदन करने के लिए शुल्क 100 रुपये है। चयन होने पर अभ्यर्थियों को महीने के 19,900 रुपये से लेकर 1,42,000 रुपये तक सैलरी मिलेगी। जेएसएससी सीजीएल परीक्षा का आयोजन 14 और 15 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story