JSSC News: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर झारखंड में शुरू हुई हाई स्कूल शिक्षकों की नियुक्ति
रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 2 अगस्त को पारित आदेश के आधार पर हाई स्कूल शिक्षकों की रुकी हुई नियुक्ति प्रक्रिया फिर से शुरू की है। इसके तहत आयोग ने इतिहास एवं नागरिक शास्त्र विषय के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों की सूची मंगलवार को जारी कर दी है। इन अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की जांच 11 से 14 अक्टूबर तक दोनों पालियों में होगी।
मेघा सूची के आधार पर नियुक्ति करने का आदेश
प्रमाण पत्रों की जांच के लिए बुलाना चयन नहीं
आयोग ने कहा है कि प्रमाण पत्रों की जांच के लिए आमंत्रित किया जाना उम्मीदवार का अंतिम चयन नहीं है।
सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई थी अपील याचिका
बता दें कि झारखंड हाईकोर्ट द्वारा स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा रद किए जाने के बाद सर्वोच्च न्यायालय में अपील दायर की गई थी। इसकी सुनवाई करते हुए शीर्ष न्यायालय ने जिन जिलों में नियुक्ति हो चुकी है वहां नियुक्त शिक्षकों की नियुक्ति को बरकरार रखने तथा शेष जिलों के लिए राज्य मेधा सूची तैयार कर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया था। पिछले दिनों कार्मिक विभाग ने बैठक कर सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का निर्णय लिया।