JSSC NEWS : जेएसएससी ने 484 अभ्यर्थियों को दिया आखिरी मौका, 14 से 19 तक तक लिंक रहेगा ओपन, पढ़िये
रांची। झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के 484 अभ्यर्थियों को JSSC ने एक और मौका दिया है। आयोग ने आधे-अधूरे आवेदन भरने वाले अभ्यर्थियों को मौका देते हुए 19 सितंबर तक आवेदन को पूर्ण करने को कहा है। दरअसल तकनीकी वजहों से पत्र 2 चिन्हित जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा का विकल्प प्राप्त नहीं होने के कारण कई आवेदकों का आवेदन अधूरा रह गया है।
आयोग ने 484 अभ्यर्थियों का आवेदन संख्या जारी कर अंतिम मौका दियाहै। आवेदकों को 14 सितंबर से 19 सितंबर तक का मौका दिया गया है, वो इस दौरान उपलब्ध कराये लिंक पर चिन्हित जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा के विकल्प का चयन कर सकते हैं। ऐसा नहीं करने पर उनकी उम्मीदवारी रद्द हो जायेगी।